रील से गिनीज बुक में एंट्री:
इस तकनीकी युग में बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन चलाने वाला हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। खासकर आज की युवा पीढ़ी तो इसका खूब इस्तेमाल करती है... नए-नए रील बनाकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करती है।
आजकल रील का कल्चर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है... ऐसे ही एक लड़के ने भी मज़े के लिए एक रील बनाई। ये साधारण सी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आई... और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इतनी वायरल हुई कि इस एक रील ने गिनीज बुक रिकॉर्ड बना दिया।
केरल के मोहम्मद रिज़वान अपने दोस्तों के साथ झरने पर गया। दोस्त झरने के पानी में उतर गए, लेकिन रिज़वान ने फुटबॉल से कमाल कर दिखाया। उसने फुटबॉल को सही निशाना लगाकर किक मारी और वो सीधे झरने में जा गिरी। पत्थरों से टकराते हुए फुटबॉल झरने में चली गई।
रिज़वान के फुटबॉल को झरने में किक मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि इसे 554 मिलियन व्यूज मिले। मतलब हमारे देश की आधी आबादी ने ये वीडियो देखा। इस एक रील को 84 लाख लाइक्स भी मिले।
अब तक सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा व्यूज पाने वाली रील के तौर पर रिज़वान के फुटबॉल वीडियो ने इतिहास रच दिया। इसे देखते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इसे दर्ज कर लिया। इस तरह सिर्फ़ एक रील से रिज़वान ने गिनीज बुक रिकॉर्ड बनाया। सैकड़ों-हज़ारों रील बनाने वालों को जो नहीं मिला, वो एक वीडियो से रिज़वान को मिल गया। ये उसकी किस्मत ही है।