गुजरात: ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा तो फॉर्च्यूनर कार से टकराई बस, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

गुजरात के नवसारी में बस और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसा बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ। बस में सवार 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज वलसाड, नवसारी और सूरत के अस्पतालों में हो रहा है।

नवसारी। गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसा बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ। बस में सवार 32 लोग घायल हुए हैं।

ड्राइव करते वक्त ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा, जिससे बस अनियंत्रित हुई और उसने एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। उसका इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- दिल्ली: ऑफिस में घुसकर जिम मालिक की हत्या, CCTV रिकॉर्डर अपने साथ ले गए हत्यारे

कार में सवार थे 9 लोग
अतिरिक्त जिला कलक्टर केतन जोशी ने बताया कि 32 घायलों में से 17 को वलसाड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 14 घायलों का इलाज नवसारी के अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया है। कार में 9 लोग सवार थे। वे सभी अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ऑफिस के कर्मचारी थे। बस अहमदाबाद से लोगों को लेकर वलसाड जा रही थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "गुजरात के नवसारी में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। स्थानीय प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।"

 

 

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक, कहा- PM के साथ हैं हमारी प्रार्थना

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News