गुजरात: ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा तो फॉर्च्यूनर कार से टकराई बस, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

Published : Dec 31, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 01:53 PM IST
गुजरात: ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा तो फॉर्च्यूनर कार से टकराई बस, 9 लोगों की मौत, 32 घायल

सार

गुजरात के नवसारी में बस और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसा बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ। बस में सवार 32 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज वलसाड, नवसारी और सूरत के अस्पतालों में हो रहा है।

नवसारी। गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर में 9 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। सभी मृतक कार में सवार थे। हादसा बस ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ। बस में सवार 32 लोग घायल हुए हैं।

ड्राइव करते वक्त ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा, जिससे बस अनियंत्रित हुई और उसने एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया। उसका इलाज चल रहा है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली: ऑफिस में घुसकर जिम मालिक की हत्या, CCTV रिकॉर्डर अपने साथ ले गए हत्यारे

कार में सवार थे 9 लोग
अतिरिक्त जिला कलक्टर केतन जोशी ने बताया कि 32 घायलों में से 17 को वलसाड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 14 घायलों का इलाज नवसारी के अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया है। कार में 9 लोग सवार थे। वे सभी अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ऑफिस के कर्मचारी थे। बस अहमदाबाद से लोगों को लेकर वलसाड जा रही थी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "गुजरात के नवसारी में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदना है। स्थानीय प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।"

 

 

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक, कहा- PM के साथ हैं हमारी प्रार्थना

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र
मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video