मिशन लाइफ की लॉन्चिंग में PM मोदी ने जताई चिंता-मौसम अनिश्चित हो रहे हैं, ये बदलाव सोचने पर मजबूर कर रहे'

गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को कई बड़ी सौगातें दे रहे हैं। वे 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 20, 2022 12:54 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 01:25 PM IST

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव(Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) गुजरात को कई बड़ी सौगातें दे रहे हैं। वे 19-20 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान गुजरात को15,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। बता दें कि चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अब गुजरात की तारीखों की घोषणा बाकी है। इससे पहले मोदी  9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर थे। गुजरात दौरे की शुरुआत पीएम मोदी ने महात्मा मंदिर, गांधीनगर में DefExpo22 का उद्घाटन से की। इसके बाद अडालज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। यहां पहुंचने पर मोदी का जबर्दस्त स्वागत किया गया। आगे पढ़िए बाकी कार्यक्रमों की डिटेल्स...

Latest Videos

(केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में मिशन लाइफ के शुभारंभ पर विदेश मंत्री एसजयशंकर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी)

केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ
20 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ किया। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 'मिशन लाइफ' के वैश्विक लॉन्च के लिए पहुंचे। EAM S जयशंकर और सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3:45 बजे वे व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास कार्यक्रम।

आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, हमारी नदियां सूख रही हैं
मोदी ने कहा-मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मिशन #LiFE के लिए आज इतने सारे देश हमारे साथ जुड़े हैं। Mission Life का मंत्र है Lifetime और environment. पृथ्वी पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रयासों की कामना के साथ ही आज ये मिशन का विजन दुनिया के सामने रख रहा हूं। आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं और ये बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता है। क्लाइमेट चेंज से हो रहे बदलाव लोग अपने आस-पास महसूस कर रहे हैं, पिछले कुछ दशकों में हमने इस दुष्प्रभाव को तेजी से बढ़ते देखा है। जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए जीवन में सबसे महत्वपूर्ण कारक एकता के अलावा और कुछ नहीं है। मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ता है। उनका बेहतर इस्तेमाल करना सिखाता है। मिशन लाइफ इस बात पर भरोसा करता है की छोटे-छोटे प्रयासों का भी व्यापक प्रभाव हो सकता है।

एलईडी बल्ब योजना
मोदी ने कहा-हमारी सरकार ने एलईडी बल्ब की एक योजना शुरू की जिसमें निजी क्षेत्र ने भी भाग लिया। यहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ यह जानकर हैरान होंगे कि भारत के लोगों ने 160 करोड़ एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया। इससे 100 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम हुआ। गुजरात देश के ऐसे राज्यों में से एक है, जिसने अक्षय ऊर्जा(renewable energies) का उपयोग करने और पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में इतनी जल्दी और उत्कृष्ट रूप से कदम रखा है।

गुजरात गांधी की जन्मस्थली है
मोदी ने कहा-गुजरात महात्मा गांधी की जन्मस्थली है। वो उन विचारकों में से एक थे, जो बहुत पहले पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर जीवन जीने का महत्व समझ गए थे। मिशन लाइफ P3 (Pro-Planet People) की अवधारणा को मजबूत करेगा। मिशन लाइफ धरती के लोगों को 'Pro-Planet People' से जोड़ता है, उनको अपने विचार से समाहित करके एक कर देता है। ये Lifestyle of the planet, for the planet and by the planet, के मूल सिद्धांत पर चलता है।

https://t.co/lkbDpbU60Y

जानिए किसने क्या कहा?
एक वीडियो मैसेज के जरिये मिशन लाइफ के शुभारंभ पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा-ऐसे समय में जब हमारी दुनिया भू-राजनीतिक तनावों के अधीन है, हमें सहयोग चुनना होगा क्योंकि कोई भी देश अकेले वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता है, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन का। 

वीडियो मैसेज में ही एस्टोनिया की PM काजा कलास ने कहा-जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। मिशन लाइफ को लॉन्च करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनके नेतृत्व के लिए हम PM मोदी के आभारी हैं।

वहीं, एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- व्यक्ति और समुदाय हमारे ग्रह और हमारे सामूहिक भविष्य की रक्षा के समाधान का हिस्सा हो सकते हैं और होना चाहिए।

pic.twitter.com/T67RaYCrqL

प्रधानमंत्री मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में भी भाग लेंगे, जिसका आयोजन 20-22 अक्टूबर 2022 तक केवडिया में विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। यह सम्मेलन दुनिया भर से भारतीय मिशनों के 118 प्रमुखों (राजदूतों और उच्चायुक्तों) को एक मंच पर लाएगा। तीन दिनों में होने वाले 23 सत्रों के माध्यम से, इस सम्मेलन में समकालीन भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वातावरण, कनेक्टिविटी, भारत की विदेश नीति प्राथमिकताओं आदि जैसे मुद्दों पर विस्तृत आंतरिक चर्चा करने का अवसर प्रदान मिलेगा। मिशनों के प्रमुख वर्तमान में उनसे संबंधित राज्यों को भारत के प्रमुख मिशनों जैसे कि आकांक्षात्मक जिलों, एक जिला एक उत्पाद, अमृत सरोवर मिशन, से संबंधित अन्य लोगों के साथ स्वयं का परिचय कराने के लिए इन राज्यों के दौरे पर हैं।

pic.twitter.com/ckPp3jJ1V8

यह भी पढ़े
राजकोट: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, मुस्लिम समाज के लोगों ने भी की फूलों की बारिश
गुजरात में PM मोदी: DefExpo22 में कहा-'पहले हम कबूतरों को छोड़ते थे और अब चीते छोड़े जाते हैं'
मोदी की पाठशाला: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की लॉन्चिंग पर क्लास में बच्चों के साथ बैठे, साथ में देखिए यादगार तस्वीरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री