गुजरात ATS ने अल-कायदा से जुड़े 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Published : Jul 23, 2025, 05:17 PM IST
Gujrat-ATS-arrested-al-qaeda-terrorist

सार

Al-Qaeda Terrorists Arrested: गुजरात ATS ने अल-कायदा से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया है। ये आतंकी सोशल मीडिया और संदिग्ध ऐप्स के ज़रिए कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल थे। 

Al-Qaeda Terrorists Arrested: गुजरात ATS ने बुधवार को एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकवादी गुजरात से, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़े गए हैं। ATS के अनुसार, यह आतंकी अल-कायदा के ऑनलाइन मॉडल से जुड़कर देश में कट्टरपंथ फैलाने की साजिश रच रहे थे।

यह भी पढ़ें: Air India Crash Victims: दो ब्रिटिश परिवारों ने लगाए शवों की गलत पहचान के आरोप, DNA रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सोशल मीडिया और संदिग्ध ऐप्स से जुड़ाव

गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध एप्लीकेशनों का इस्तेमाल कर युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ रहे थे। ATS को इन आतंकियों के पास से कई सोशल मीडिया हैंडल्स और चैट हिस्ट्री मिली है, जो अल-कायदा नेटवर्क से इनके जुड़ाव की पुष्टि करती है। ATS की साइबर टीम अब इन सोशल मीडिया चैट्स और संदिग्ध एप्स की गहराई से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ऐसे मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे थे जो ऑटो-डिलीट फीचर से लैस हैं, जिससे डिजिटल साक्ष्यों को मिटाया जा सके।

 

 

यह भी पढ़ें: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 29 जुलाई को राज्यसभा में बोल सकते पीएम मोदी

अल-कायदा की विचारधारा को फैला रहे थे सोशल मीडिया पर

गुजरात एटीएस ने बताया कि अल-कायदा से जुड़े चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी नकली नोटों का धंधा चलाने और वैश्विक आतंकी समूह की विचारधारा फैलाने में शामिल थे। एटीएस ने बताया कि उनमें से एक को दूसरे राज्य से गिरफ्तार किया गया था। अरेस्ट किए गए आरोपी मोहम्मद फैक, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरैशी और जीशान अली, कथित तौर पर अल-कायदा की विचारधारा फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और संदिग्ध ऐप्स का इस्तेमाल करते थे।

पूछताछ हो रही आतंकवादी ग्रुप के कथित सदस्यों से

गुजरात एटीएस ने कहा कि वे चैट और सोशल मीडिया हैंडल का विश्लेषण कर रहे हैं। एटीएस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी लंबे समय से आतंकी समूह से जुड़े हैं। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अल-कायदा के संपर्क में आए थे। अधिकारियों ने बताया कि चारों से पूछताछ की जा रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच