
सूरत। गुजरात के सूरत के एक रेस्तरां में आयोजित किये जा रहे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल (Pakistani Food Festival) का बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने फेस्टिवल की घोषणा वाले बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। रेस्तरां के प्रबंधन ने फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटाने का फैसला किया है।
सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां टेस्ट ऑफ इंडिया में 12-22 दिसंबर तक 'पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल' का आयोजन किया जाना था। इसके लिए रेस्टरां के बाहर बैनर लगाया गया था। सोमवार को दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बैनर में आग लगा दिया गया।
नहीं सहेंगे ऐसे आयोजन
इस संबंध में बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो। इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’
हटा लेंगे से पाकिस्तानी शब्द
दूसरी ओर रेस्तरां के प्रबंधन ने फैसला किया है कि वे फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लेंगे। रेस्तरां के संचालक संदीप दावर का कहना है कि हम मुगलई कुजीन परोसना जारी रखेंगे। फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लिया जाएगा, इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। हमें इस बात की आशंका थी कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन इस तरह विरोध होगा यह हमने नहीं सोचा था। इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। आगे से हम पाकिस्तानी शब्द का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.