सूरत के रेस्तरां में हो रहा था Pakistani Food Festival का आयोजन, बजरंग दल ने बैनर में लगाई आग

Published : Dec 14, 2021, 04:32 AM IST
सूरत के रेस्तरां में हो रहा था Pakistani Food Festival का आयोजन, बजरंग दल ने बैनर में लगाई आग

सार

गुजरात के सूरत के एक रेस्तरां में आयोजित किये जा रहे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने बैनर में आग लगा दी। 

सूरत। गुजरात के सूरत के एक रेस्तरां में आयोजित किये जा रहे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल (Pakistani Food Festival) का बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने फेस्टिवल की घोषणा वाले बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। रेस्तरां के प्रबंधन ने फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटाने का फैसला किया है।

सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां टेस्ट ऑफ इंडिया में 12-22 दिसंबर तक 'पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल' का आयोजन किया जाना था। इसके लिए रेस्टरां के बाहर बैनर लगाया गया था। सोमवार को दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बैनर में आग लगा दिया गया।

नहीं सहेंगे ऐसे आयोजन
इस संबंध में बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो। इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’

हटा लेंगे से पाकिस्तानी शब्द
दूसरी ओर रेस्तरां के प्रबंधन ने फैसला किया है कि वे फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लेंगे। रेस्तरां के संचालक संदीप दावर का कहना है कि हम मुगलई कुजीन परोसना जारी रखेंगे। फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लिया जाएगा, इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। हमें इस बात की आशंका थी कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन इस तरह विरोध होगा यह हमने नहीं सोचा था। इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। आगे से हम पाकिस्‍तानी शब्‍द का इस्‍तेमाल भी नहीं करेंगे।

 

ये भी पढ़ें

देश के पहले Omicron मरीज का फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनाने वाले 4 अरेस्ट, फ्लाइट से दुबई भाग गया था साउथ अफ्रीकी

यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की 8 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क, 7 करोड़ की जमीन 4.5 करोड़ में खरीदी थी

AFSPA हटाने के लिए 16 साल भूख हड़ताल करने वाली इरोम शर्मिला बोलीं-मानव जीवन सस्ता नहीं, अब तो खुले आंखें सबकी

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?