सूरत के रेस्तरां में हो रहा था Pakistani Food Festival का आयोजन, बजरंग दल ने बैनर में लगाई आग

गुजरात के सूरत के एक रेस्तरां में आयोजित किये जा रहे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल का बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने बैनर में आग लगा दी। 

सूरत। गुजरात के सूरत के एक रेस्तरां में आयोजित किये जा रहे पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल (Pakistani Food Festival) का बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने फेस्टिवल की घोषणा वाले बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया और उसमें आग लगा दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। रेस्तरां के प्रबंधन ने फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटाने का फैसला किया है।

सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां टेस्ट ऑफ इंडिया में 12-22 दिसंबर तक 'पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल' का आयोजन किया जाना था। इसके लिए रेस्टरां के बाहर बैनर लगाया गया था। सोमवार को दर्जनों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बैनर को उखाड़कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बैनर में आग लगा दिया गया।

Latest Videos

नहीं सहेंगे ऐसे आयोजन
इस संबंध में बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो। इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा। रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।’

हटा लेंगे से पाकिस्तानी शब्द
दूसरी ओर रेस्तरां के प्रबंधन ने फैसला किया है कि वे फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लेंगे। रेस्तरां के संचालक संदीप दावर का कहना है कि हम मुगलई कुजीन परोसना जारी रखेंगे। फूड फेस्टिवल से पाकिस्तानी शब्द हटा लिया जाएगा, इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। हमें इस बात की आशंका थी कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा, लेकिन इस तरह विरोध होगा यह हमने नहीं सोचा था। इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है। आगे से हम पाकिस्‍तानी शब्‍द का इस्‍तेमाल भी नहीं करेंगे।

 

ये भी पढ़ें

देश के पहले Omicron मरीज का फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनाने वाले 4 अरेस्ट, फ्लाइट से दुबई भाग गया था साउथ अफ्रीकी

यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की 8 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की कुर्क, 7 करोड़ की जमीन 4.5 करोड़ में खरीदी थी

AFSPA हटाने के लिए 16 साल भूख हड़ताल करने वाली इरोम शर्मिला बोलीं-मानव जीवन सस्ता नहीं, अब तो खुले आंखें सबकी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara