Omicron के दो नए केस मिले, Maharashtra में अकेले देश का 50% केस

Published : Dec 13, 2021, 10:30 PM IST
Omicron के दो नए केस मिले, Maharashtra में अकेले देश का 50% केस

सार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। 

मुंबई। ओमीक्रोन (Omicron) दुनिया के तमाम देशों में तेजी से फैल रहा है। यूके (UK) में इस नए वेरिएंट के संक्रमण की वजह से मौत का पहला मामला भी सामने आ गया है। देश में भी खतरे की घंटी बजने लगी है। महाराष्ट्र में नए वेरिएंट का सबसे तेजी से संक्रमण फैल रहा है। देश के कुल संक्रमितों में आधा संख्या अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) से है। सोमवार को फिर से दो नए केस रिपोर्ट किए गए। राज्य में अब नए वेरिएंट से संक्रमितों का आंकड़ा 20 तक जा पहुंचा है। देश भर में ओमीक्रोन वेरिएंट के अभी तक 40 केस आ चुके हैं।

देश का आधा केस महाराष्ट्र से ही

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के कुल 40 केसों में से 20 महाराष्ट्र के हैं, जबकि राजस्थान में अब तक 9 केस मिल चुके हैं। राजस्थान में एक ही परिवार के सबसे अधिक मामले बीते दिनों सामने आए थे। कर्नाटक और गुजरात में 3-3 केस रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में 1-1 केस मिला है। राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो केस मिले हैं।

WHO ने कहा- वैक्सीन के असर को कम करता है ओमिक्रॉन, तेजी से फैलता है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने रविवार को कहा कि ओमीक्रोन कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। यह वैक्सीन के असर को भी कम करता है। हालांकि, शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इसके लक्षण मरीज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं। दुनियाभर में सामने आने वाले कोरोना के नए वैरिएंट के लिए कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही जिम्मेदार है। WHO ने कहा कि ओमाइक्रोन 9 दिसंबर तक 63 देशों में फैल गया था।

बीते 20 नवम्बर को पहला संक्रमित भारत पहुंचा था

प्रशासन के अनुसार दक्षिण अफ्रीका का 66 वर्षीय बिजनेसमैन 20 नवंबर को बेंगलुरु पहुंचे थे। यहां उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने खुद को सैंगरिला होटल में आइसोलेट किया। इसके बाद डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। पुलिस अधिकारियों ने जब ट्रैक किया तो पता चला कि वह दुबई की फ्लाइट से निकल चुके हैं। हालांकि, उनके जाने के कई दिनों बाद उनकी ओमीक्रोन पॉजिटिव रिपोर्ट आई और देश के पहले संक्रमित के रूप में चिंहित हुए। 

Read this also:

Research: Covid का सबसे अधिक संक्रमण A, B ब्लडग्रुप और Rh+ लोगों पर, जानिए किस bloodgroup पर असर कम

Covid-19 के नए वायरस Omicron की खौफ में दुनिया, Airlines कंपनियों ने double किया इंटरनेशनल fare

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Republic Day 2026: संविधान के 5 अधिकार जिनका इस्तेमाल न करने पर अपना ही नुकसान करते हैं लोग
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?