सीनियर बीजेपी लीडर ने कहा- रुपाणी का इस्तीफा कोई आश्चर्यजनक नहीं, पार्टी कार्यालय पहुंचे मनसुख मांडविया

वजुभाई बाला ने कहा- "मुख्यमंत्री का इस्तीफा कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि पार्टी में लोग मिलते रहते हैं और उनकी भूमिकाएं पार्टी की जरूरत के हिसाब से तय होती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 12:46 PM IST / Updated: Sep 11 2021, 06:18 PM IST

गांधीनगर. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य में एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। अचानक हुए इस्तीफे के बाद गुजरात में राजनीतिक हलचलें बढ़ गई हैं। वहीं, दूसरी तरफ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के सीनियर लीडर वजुभाई वाला ने कहा कि सीएम का इस्तीफे से कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी में भूमिकाएं बदलती रहती हैं।

 

Latest Videos

 

वजुभाई बाला ने कहा- "मुख्यमंत्री का इस्तीफा कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि पार्टी में लोग मिलते रहते हैं और उनकी भूमिकाएं पार्टी की जरूरत के हिसाब से तय होती हैं। आनंदीबेन पटेल ने जब इस्तीफा दिया था, तब भी इसका कोई खास कारण नहीं था।" उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह तय नहीं किया है कि गुजरात का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। अभी तक किसी नाम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नए मुख्यमंत्री का फैसला विधायकों की बैठक के बाद किया जाएगा। यह एक संसदीय प्रक्रिया है और पार्टी इसका पालन करेगी।"

इसे भी पढ़ें- गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, बोले-अब नए नेतृत्व में गुजरात की विकास यात्रा आगे बढ़ेगी

वाला ने कहा कि रूपाणी के इस्तीफे से गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।  "लोग पार्टी को उसके काम के आधार पर वोट देते हैं। बीजेपी ने लोगों के लिए काम किया है और अगले चुनाव में लोग बीजेपी को ही चुनेंगे।" रुपाणी के इस्तीफे के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर वाला ने इस बारे में जानकारी होने से इनकार किया। "पार्टी जो भी तय करती है, हर कार्यकर्ता उसका पालन करता है। विजय रुपानी लगभग 2000 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे और न तो जनता और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके खिलाफ कोई शिकायत थी। पार्टी जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे। उन्होंने पार्टी के लिए जीवन भर काम किया।

 

इसे भी पढे़ं- तीन महीने में BJP ने बदले 4 सीएम, इस्तीफे देने के 3 घंटे पहले पीएम के कार्यक्रम में शामिल हुए थे रुपाणी

रुपाणी ने कहा था दायित्व बदलते रहते हैं
इस्तीफा देने के बाद रुपाणी ने कहा- पार्टी में समय के साथ दायित्व बदलते रहते हैं। मुझे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली, जो मैंने पूरी की है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब बीजेपी ने चुनावी राज्य में अपनी सीएम बदला हो। बीते तीन महीने में भाजपा ने 4 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर