गुजरात दंगों का सबूत गढ़ने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़, पूर्व डीजीपी श्रीकुमार को झटका, कोर्ट का बेल से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों पर सुनवाई के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दिया था। कोर्ट ने गुजरात दंगों को लेकर झूठे सबूत गढ़ने की बात कही थी। इसके बाद मुंबई से तीस्ता सीतलवाड़ व आरबी श्रीकुमार को गुजरात एटीएस ने अरेस्ट किया था।

नई दिल्ली। गुजरात 2002 के दंगों के मामलों में गलत सबूत गढ़ने के आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ व पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार को जमानत नहीं मिल सकी है। गुजरात कोर्ट ने दोनों को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व पुलिस महानिदेशक आर बी श्रीकुमार को शनिवार को जमानत देने से इनकार कर दिया। अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश डी डी ठक्कर ने कहा कि दोनों की जमानत अर्जी खारिज की जा रही है।

एक महीना पहले एफआईआर दर्ज कर हुई थी गिरफ्तारी

Latest Videos

सीतलवाड़ और श्रीकुमार को शहर की अपराध शाखा ने लगभग एक महीने पहले आईपीसी की धारा 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 194 के तहत दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आरोप लगाया कि दोनों, तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार को अस्थिर करने के लिए दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के इशारे पर की गई एक बड़ी साजिश का हिस्सा थे। एसआईटी ने आरोप लगाया कि 2002 की गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के तुरंत बाद पटेल के कहने पर सीतलवाड़ को 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।

पूर्व डीजीपी पर लोगों को बदनाम कराने का आरोप        

एसआईटी ने दावा किया कि पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार एक असंतुष्ट सरकारी अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने पूरे गुजरात राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों, नौकरशाही और पुलिस प्रशासन को गलत उद्देश्यों के लिए बदनाम करने की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया।

सुप्रीम कोर्ट ने की थी टिप्पणी

2002 के दंगों की जांच फिर से शुरू करने के प्रयास को झटका देते हुए, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने शुक्रवार को इस पीएम मोदी और अन्य को क्लीन चिट दे दिया। कोर्ट ने याचिका दायर करने वालों और गुजरात दंगों पर सरकार को कटघरा में खड़ा करने वालों पर कड़े शब्दों का प्रयोग किया था।

यह भी पढ़ें: 

शहीद का पार्थिव शरीर लेने जा रहे परिवार के साथ शर्मनाक व्यवहार, यूजर ने पूछा- क्या यही है हमारा सम्मान?

भारतीय वायुसेना का फाइटर विमान Mig 21 राजस्थान में क्रैश, दोनों पायलट हुए शहीद

शिक्षक भर्ती घोटाला का डायरी खोलेगी राज! पार्थ चटर्जी और अर्पिता का कनेक्शन भी आया सामने?

100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC