गुजरात के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. तेज बारिश के बाद जगह-जगह भीषण जलभराव हो गया है, जिससे सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई हैं. कई इलाकों में गाड़ियों के पहिए थम गए हैं और लंबा जाम लग गया है. लोगों को घुटनों तक भरे पानी में इधर-उधर जाना पड़ा रहा है. जलभराव के कारण न केवल यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि स्थानीय जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.