
अहमदाबाद : देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सभी राज्य सरकारें प्रतिबंध लागू कर रही हैं। इसी बीच गुजरात सरकार ने तीन दिवसीय वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को स्थगित कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी को इस समिट के 10वें संस्करण का उद्घाटन करने वाले थे।
इस समिट में वित्तीय संस्थानों के वैश्विक लीडर भाग लेने वाले थे। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना चलते शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।
देश में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 90,928 मामले सामने आए हैं। वहीं 325 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 19,206 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना की एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है। वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।
ओमीक्रोन के संख्या बढ़कर 2,630 हुई
देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमीक्रोन के सबसे ज़्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमीक्रोन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- देश कोरोना का कहर : 24 घंटे में आए 90 हजार से अधिक मामले, 325 लोगों की मौत
corona virus: 26 राज्यों में ओमिक्रोन के 2630 केस हुए, इनमें से 995 ठीक, लेकिन संक्रमण की स्पीड तेज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.