Morbi tragedy: मोदी विजिट से पहले रातों रात चमका मोरबी अस्पताल, कांग्रेस-आप ने शेयर की रंगाई-पुताई की तस्वीर

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस  ने गुजरात में पुल गिरने की विनाशकारी घटना के पीड़ितों के लिए अपने देश की तरफ से शोक जताया। मोरबी शहर में माच्छू नदी पर रविवार(30 अक्टूबर) शाम 140 साल पुराने पुल के ढह जाने से हुई भीषण घटना में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है।

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस(Joe Biden and  Kamala Harris) ने गुजरात में पुल गिरने की विनाशकारी घटना के पीड़ितों के लिए सोमवार(31 अक्टूबर) को अपने देश की तरफ से शोक जताया। बता दें कि गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर रविवार(30 अक्टूबर) शाम 140 साल पुराने पुल के ढह जाने(Gujarat Bridge collapse) से हुई भीषण घटना में 134 लोगों के मारे जाने की खबर है। सोमवार को मोदी ने गांधीनगर में एक हाईलेवल मीटिंग भी की थी। बैठक में 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का भी निर्णय लिया गया।

इस बीच मोदी के मोरबी दौरे से पहले सरकारी अस्पताल का रंग-रोगन और मरम्मत की गई है। इसे लेकर AAP और कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा इवेंट मैनेजमेंट में जुटी है,ताकि प्रधानमंत्री का फोटोशूट हो सके। वहीं, AAP नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तथा मोरबी से AAP के विधानसभा प्रत्याशी घोषित पंकज भाई राणसरिया ने अस्पताल पहुंचकर विरोध जताया। आप नेताओं ने कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं। अब जानिए अमेरिका ने कहा ये...

Latest Videos

इस मुश्किल घड़ी में हम भारत के साथ
बाइडेन ने कहा-आज हमारा दिल भारत के साथ है।
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत अपने नागरिकों के बीच गहरे बंधन के साथ अपरिहार्य भागीदार हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम भारतीय लोगों के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे। हम भारत के लोगों के साथ खड़े हैं, जो गुजरात में पुल गिरने के पीड़ितों का शोक मना रहे हैं। हैरिस ने एक ट्वीट में कहा, हमारे दिल उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया और जो लोग प्रभावित हुए हैं।

कांग्रेसवुमेन ग्रेस मेंग(Congresswoman Grace Meng), राज्य और विदेशी संचालन पर हाउस विनियोग उपसमिति की उपाध्यक्ष और भारत और भारतीय अमेरिकियों पर कांग्रेस के कॉकस की सदस्य ने कहा-मुझे यह जानकर दुख हुआ है कि मारे गए लोगों में कई बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं। मेंग ने कहा कि भारत अमेरिका का प्रिय मित्र और सहयोगी है और हम त्रासदी और दुख के इस भयानक समय में उसके लोगों के साथ खड़े हैं। मैं पहले रिस्पांडर्स को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने लोगों का जीवन बचाने के लिए काम किया है।

अमेरिकी राज्य के सचिव एंथनी ब्लिंकन ने कहा-गुजरात के मोरबी में एक सस्पेंशन पुल के दु:खद पतन से संयुक्त राज्य अमेरिका गहरा दु:खी है। उन्होंने कहा-हमारे दिल भारत के लोगों के साथ हैं और हम पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में अमेरिका हमारे भारतीय भागीदारों के साथ खड़ा है।

सीनेट की विदेश संबंध समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर जिम रिश( Senator Jim Risch) ने कहा कि उनकी प्रार्थना गुजरात में पुल गिरने से प्रभावित लोगों के साथ है। इस कठिन समय में अमेरिका अपने सहयोगी और मित्र भारत के साथ खड़ा है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि रविवार को गुजरात के मोरबी में एक सस्पेंशन ब्रिज के गिरने की खबर से अमेरिका बहुत दु:खी है। इस भयानक त्रासदी के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।

सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब मेनेंडेज़ ने कहा कि अमेरिका को इस त्रासदी की तेजी से और पूरी तरह से जांच करने के प्रयासों का समर्थन करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह फिर से न हो। 

यह भी पढ़ें
मोरबी का पुल ढहना हादसा या कोई गहरी साजिश, घटना से पहले किए गए थे ये 3 रहस्यमयी tweet, कुछ चौंकाने वाली बातें
Rashtriya Ekta Diwas: मोरबी हादसे से व्यथित हुए मोदी-एक तरफ करुणा से भरा पीड़ित दिल, दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts