मोरबी पुल हादसे के बाद PM मोदी की विजिट पर फर्जी डेटा वायरल करने वाले TMC के प्रवक्ता को पुलिस ने उठाया

गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर 30 अक्टूबर की शाम 140 साल पुराने पुल के ढह जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर अनर्गल आरोप लगाने वाले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले  को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया है। 

अहमदाबाद.  गुजरात के मोरबी शहर में माच्छू नदी पर 30 अक्टूबर की शाम 140 साल पुराने पुल के ढह जाने(Gujarat Bridge collapse) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर अनर्गल आरोप लगाने वाले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ममता बनर्जी के करीबी साकेत गोखले (TMC Saket Gokhale Arrested) को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसकी जानकारी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O'Brien) ने दी। टीएमसी सांसद ने ट्विटर पर कहा कि साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर (Jaipur) के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली थी, जब वह जयपुर में उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान एयरपोर्ट पर पहले से उनका इंतजार कर रही थी, जैसे ही साकेत जहाज से उतरे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए पूरी डिटेल्स... 

2 बजे मां को किया था कॉल
TMC सासंद डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक, सोमवार देर रात 2 बजे गोखले ने  मां को फोन पर बताया था कि  पुलिस उन्हें अहमदाबाद ले जा रही हैं। डेरेके ने कहा कि पुलिस ने गोखले को सिर्फ दो मिनट ही कॉल करने दिया। आरोप है कि इसके बाद उनका फोन और बाकी सामान जब्त कर लिया गया। टीएमसी सांसद के अनुसार, मोरबी पुल के ढहने पर साकेत के ट्वीट को लेकर अहमदाबाद साइबर सेल ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। डेरेक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष को चुप नहीं कराया जा सकता है। डेरेक ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक रंजिश को दूसरे लेवल पर ले जा रही है।

Latest Videos


गुजरात के मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम करीब 6.30 बजे केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था। इससे 400 से अधिक लोग मच्छु नदी में गिर गए। इस भयंकर हादसे में 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इनमे 50 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं थीं। हादसे में राजकोट के भाजपा सांसद मोहन कुंदरिया की फैमिली के 12 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, पुल 6 महीने से मेंटेनेंस और रिनोवेशन के लिए बंद था। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से यह काम पूरा किया गया था। 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। हालांकि इसके लिए परमिशन नहीं ली गई थी। 

इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे में बदलाव करते हुए मोरबी पुल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी। मोदी घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे। पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रत्येक परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।


मोदी की मोरबी विजिट पर टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने कथित आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत, इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जबकि हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को सरकार ने सिर्फ चार लाख का मुआवजा दिया, जो कुल पांच करोड़ होता है। साकेत गोखले ने इल्जाम लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इवेंट मैनेजमेंट की कीमत 135 लोगों के परिजनों को दिए गए मुआवजे से ज्यादा थी। 


हालांकि गोखले के इस दावे को फर्जी बताया गया था। पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने बताया था कि पीएम मोदी की मोरबी यात्रा के दौरान 30 करोड़ रुपये खर्च करने का दावा फर्जी है। पीआईबी ने ऐसी किसी भी आरटीआई का कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें
टीआरएस विधायकों के खरीद फरोख्त केस में बीजेपी नेता को बड़ी राहत, HC ने लगाया 13 दिसंबर तक SIT पूछताछ पर रोक
40 की उम्र में अधिक बच्चे पैदा करने के मुस्लिम फॉर्मूले पर सरमा ने कही ये बात-बच्चे बदरुद्दीन पालें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News