गाय का मांस भरकर बेच रहा था समोसा: वडोदरा पुलिस ने दूकान मालिक सहित छह को किया अरेस्ट

पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है और समोसा की सैंपलिंग करने के लिए लैब में भेज दिया गया है।

 

Samosa filled with beef: गुजरात के वडोदरा में एक समोसा शॉप पर बीफ भरकर समोसा बेचा जा रहा था। समोसा में गाय का मीट भरकर बेचने वाले दूकानदार सहित छह लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने सारा सामान जब्त कर लिया है और समोसा की सैंपलिंग करने के लिए लैब में भेज दिया गया है। वडोदरा पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित गाय के मांस से भरे समोसे बेचने के आरोप में 'हुसैनी समोसा' के मालिक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर अधिकारियों ने शनिवार को चिपवाड में स्थित 'हुसैनी समोसा' पर छापा मारा। यहां जांच पड़तााल में यह तथ्य सामने आया कि समोसा में प्रतिबंधित मांस है। गोमांस होने के संदेह में सामान जब्त कर लिया गया। पुलिस ने सैकड़ों किलोग्राम समोसा भराई भी जब्त कर लिया। सभी सामग्रियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया। भराई में गाय के मांस की मौजूदगी की पुष्टि के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल छह व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार लोगों में समोसा शॉप का ऑनर भी शामिल है।

Latest Videos

पुलिस उपायुक्त (जोन 4) पन्ना मोमाया ने बताया कि टेस्टिंग से साबित हुआ कि भराई में गाय का मांस था। इस मामले में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है।

किनको किनको किया अरेस्ट?

पुलिस ने समोसा के अंदर गाय का मांस भरने के आरोप में छह लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान यूसुफ शेख, नईम शेख, हनीफ भठियारा, दिलावर पठान, मोइन हब्दाल और मोबिन शेख के रूप में की गई है। यह कथित तौर पर शहर की विभिन्न दुकानों में अवैध मांस से भरे समोसे बनाने और उनके पहुंचाने में शामिल थे। ग्राहकों ने इसे नियमित मांस भराई समझकर अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया। यूसुफ शेख ने बताया कि वह अपने परिवार के समोसा वेंडिंग व्यवसाय में शामिल हो गया लेकिन उसके पास इसके लिए लाइसेंस नहीं है।

यह भी पढ़ें:

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस कैंडिटेट शशि थरूर को घेरा, पूछे 3 सवाल, कहा-क्या माफी मांगंगे?

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025