गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने IPS को सुनाई 100 कैन कोका-कोला बांटने की सजा, जानें किस बात पर हुए नाराज

Published : Feb 16, 2022, 02:55 PM IST
गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने IPS  को सुनाई 100 कैन कोका-कोला बांटने की सजा, जानें किस बात पर हुए नाराज

सार

मामले की सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने पुलिस अधिकारी को उपस्थित होने का निर्देश दिया था। लेकिन वर्चुअली सुनवाई में पुलिस अधिकारी पहुंचा तो वह कोका कोला पीते हुए नजर आ रहा था। इस पर चीफ जस्टिस ने नाराजगी जताई और उन्हें बार एसोसिएशन में 100 कैन कोका कोला बांटने का आदेश दिए।   

अहमदाबाद। हाईकोर्ट (Gujrat High court) की सुनवाई के दौरान कोका कोला (Coca cola) पीते हुए नजर आने पर गुजरात के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट की नाराजगी झेलनी पड़ी। चीफ जस्टिस (CJ) अरविंद कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने पुलिस अधिकारी को कोक की 100 कैन बांटने का आदेश दिया। 

चीफ जस्टिस ने पूछा- यह पुलिस अधिकारी कौन है...
दरअसल, सुनवाई कर रही पीठ में शामिल जस्टिस आशुतोष जे शास्त्री ने पुलिस अधिकारी को उपस्थित होने के आदेश दिए थे। जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, पुलिस अधिकारी कोल्ड ड्रिंक पीते हुए दिखाई पड़ा। वीडियो कॉन्फ्रेंस पर हो रही सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारी कोका कोला पीते हुए दिख रहा था। इस पर चीफ जस्टिस ने पूछा- यह कौन पुलिस अधिकारी है। इस पर पुलिस की ओर से अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता (AGP) डीएम देवनानी ने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैं उनसे अपना वीडियो बंद करने के लिए कहूंगा। 

यह भी पढ़ें जिनका इस्लाम पर भरोसा नहीं, वो मस्जिदों के लाउडस्पीकर का शोर क्यों सुनें, PIL पर गुजरात HC का सरकार को नोटिस

चीफ जस्टिस ने सुनाया समोसे का किस्सा

हालांकि, चीफ जस्टिस ने अधिकारी को ऐसे ही नहीं जाने दिया। चीफ जस्टिस ने कहा- कैन से पता चलता है कि यह कोका-कोला है। हम इसकी सामग्री नहीं जानते। क्या वह एक आईपीएस अधिकारी है? क्या यह एक अधिकारी का काम है। अगर वह फिजिकल कोर्ट में होता, तो क्या वह 'कोका-कोला' लेकर आ सकता है। मुख्य न्यायाधीश कुमार ने तब एक वकील के बारे में एक घटना सुनाई, जो वर्चुअल कोर्ट की सुनवाई के दौरान समोसा खाते हुए पाया गया था। उन्होंने कहा कि एक वकील हमारे सामने एक बार समोसा खा रहा था। हमने कहा कि हमें उसके समोसा खाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन एकमात्र मुद्दा यह था कि वह हमारे सामने समोसा नहीं खा सकता क्योंकि, यह सभी को लुभा रहा है। या तो वह सभी को समोसा दे या वह सुनवाई के दौरान समोसा नहीं खाए। चीफ जस्टिस ने यह हल्के अंदाज में कहा। 

कोका कोला नहीं पहुंचाए तो मुख्य सचिव को देंगे कार्रवाई का आदेश 
चीफ जस्टिस ने एजीपी देवनानी से कहा कि वह कोर्ट के सामने पेश होने वाले संबंधित पुलिस अधिकारी को 'कोका-कोला' पीते हुए बार एसोसिएशन में सभी को उसी के 100 डिब्बे वितरित करने का निर्देश दें। चीफ जस्टिस ने गंभीर लहजे में कहा कि यदि अधिकारी ने बार एसोसिएशन में सभी को 'कोका-कोला' के 100 डिब्बे वितरित नहीं किए तो हम मुख्य सचिव से अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के लिए कहेंगे। हम उन्हें तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक वह इसका पालन नहीं करते। यह आज शाम तक पहुंच जाना चाहिए। 

AGP से कहा- कोका कोला मिलने के बाद कोर्ट को सूचित करें
इस बीच वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना ने कहा- क्या यह कोका-कोला से कम हानिकारक होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया... शायद नींबू का जूस? अमूल जूस। इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी से अमूल जूस उपलब्ध कराने को कहें। इसके बाद कोर्ट में सभी हंस पड़े।  
कोर्ट ने एजीपी देवनानी से कहा कि वह संबंधित पुलिस अधिकारी से डिब्बे का सेट प्राप्त करने के बाद कोर्ट में इसकी जानकारी दें। इसके बाद कोर्ट ने अन्य मामलों की सुनवाई शुरू की।

यह भी पढ़ें हिजाब विवाद : HC में तुर्की की धर्मनिरपेक्षता, अफ्रीका की कोर्ट के फैसले का जिक्र, रुद्राक्ष को लेकर भी तर्क

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा