ब्रिटिश पीएम के लिए मेगा रोड शो का आयोजन किया गया है। ढोल, बांसुरी और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका जोरदार स्वागत किया गया है। एयरपोर्ट से गाड़ी में बैठे जॉनसन ने वहां मौजूद सभी का अभिवादन किया।
अहमदाबाद : ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) दो दिवसीय दौरे पर गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच चुक हैं। यहां उनकी निवेशकों के साथ मीटिंग होगी। 22 अप्रैल यानी शुक्रवार को दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिलेंगे। एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
पहली बार गुजरात दौरे पर कोई ब्रिटिश पीएम
यह पहला मौका है जब ब्रिटेन के कोई प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर आए हैं। उनका यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। ब्रिटिश पीएम राज्य में एक विश्वविद्यालय और एक फैक्ट्री में भी जाएंगे। वे कई व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही ब्रिटेन और भारत के बीच वाणिज्यिक, व्यापार और कई अन्य संबंधों पर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि उनके गुजरात आने के पीछे की एक वजह यह भी है कि ब्रिटेन में रहने वाले बड़ी संख्या में ब्रिटिश-भारतीय लोगों का गुजरात में पैतृक घर भी है, ऐसे में उनका यह दौरा भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ भी है।
रुस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा संभव
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच ब्रिटिश पीएम का भारत दौरा हो रहा है। ब्रिटेन ने खुले तौर पर मास्को की आलोचना की है और कई प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को सैन्य सहयोग भेजा है। पीएम जॉनसन खुद युद्धग्रस्त देश का दौरा कर चुके हैं। जबकि दूसरी भारत अब तक इस मुद्दे पर तटस्थ रहा है। ऐसे में पीएम मोदी और बोरिश जानसन की इस मुद्दे पर भी बातचीत हो सकती है।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
इसे भी पढ़ें-गुजरातियों ने हाथ में तिरंगा और 'वेलकम टू इंडिया' होर्डिंग के जरिये ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन का किया स्वागत
इसे भी पढ़ें-ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आज आएंगे भारत, मुक्त व्यापार, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र पर नरेंद्र मोदी से करेंगे बात