गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में इन 16 मंत्रियों को मिली जगह, हार्दिक और अल्पेश को नहीं मिली जगह

Published : Dec 12, 2022, 11:59 AM ISTUpdated : Dec 12, 2022, 04:39 PM IST
गुजरात: भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट में इन 16 मंत्रियों को मिली जगह, हार्दिक और अल्पेश को नहीं मिली जगह

सार

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ 16 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। मंत्रिमंडल में पुराने और नए चेहरों का मिश्रण है। कैबिनेट में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। 

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उनके साथ 16 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। इनमें से 8 कैबिनेट मंत्री, 2 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 6 राज्य मंत्री हैं। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना था उन्हें पहले ही पार्टी की ओर से फोन कर दिया गया था। नई कैबिनेट में पुराने और नए चेहरों का मिश्रण है। कैबिनेट में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। 

हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को नहीं मिली जगह
भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में कांग्रेस से भाजपा में आए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को जगह नहीं मिली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले हार्दिक ने कहा कि मैं बहुत युवा नेता हूं। मुझे मंत्री पद की उम्मीद नहीं है। किसी मंत्री बनाना है यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है। मैं काम करने आया हूं, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसपर काम करूंगा।  

इन्हें मिला मंत्री पद

कैबिनेट मंत्री 

  • कनुभाई देसाई 
  • राघवजी पटेल
  • बलवंत सिंह राजपूत
  • ऋषिकेश पटेल
  • कुंबरजी बावलिया
  • अय्यर मुलुभाई बेरा
  • भानुबेन बाबरिया
  • कुबेर भाई डिंडोर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • जगदीश विश्वकर्मा
  • हर्ष संघवी

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

  • पुरुषोत्तम सोलंकी
  • बच्चू  खाबड़
  • मुकेशभाई पटेल
  • प्रफुल्ल पानसेरिया
  • भीखू सिंह जी परमार
  • कुंवरजी हलपति

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?