Exit Poll 2022: गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज BJP रिकॉर्ड 7वीं बार बनाएगी सरकार, हिमाचल में कड़ी टक्कर

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव-2022 के रिजल्ट आने में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। सोमवार 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद गुजरात और हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल्स जारी किए गए। इनके मुताबिक, गुजरात में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनती दिख रही है। वहीं हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर है। 

Exit Poll Results 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव-2022 के रिजल्ट आने में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बता दें कि गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता पर काबिज है और एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, रिकॉर्ड 7वीं बार सरकार बनाती नजर आ रही है। हालांकि, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में उसे कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के नतीजों से गुजरात की तस्वीर तो काफी हद तक साफ हो गई है, लेकिन हिमाचल में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा रहा है। 

गुजरात : ज्यादातर सर्वे में BJP मजबूत
गुजरात चुनाव को लेकर किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बता दें कि ये 7वीं बार है, जब बीजेपी गुजरात में सरकार बनाएगी। आज तक-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 131-151 सीटें, जबकि कांग्रेस को 16-30 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं टाइम्स नाऊ-ईटीजी भी बीजेपी को 131 सीटें दे रहा है, जबकि कांग्रेस को 41 सीटें बता रहा है। रिपब्लिक-पी मारक्यू के सर्वे में सत्ताधारी दल को 128-148 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को 30-42 सीटों का अनुमान है। इंडिया न्यूज-जन की बात ने बीजेपी को 117-140 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि कांग्रेस को 34-51 सीटें दी हैं। टीवी9 ऑन द स्पॉट के सर्वे में भी बीजेपी को 128 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 45 सीटों का अनुमान जताया गया है।     

Latest Videos

हिमाचल प्रदेश : बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल्स की बात करें तो यहां बीजेपी एकतरफा जीतती नजर नहीं आ रही है। रिपब्लिक पी मारक्यू के सर्वे में बीजेपी को 34-39 सीटें, कांग्रेस को 28-33 सीटें मिलती दिखी रही हैं। वहीं टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने बीजेपी को 38 तो कांग्रेस को 28 सीटें दी हैं। इंडिया टीवी ने बीजेपी को 35-40 तो कांग्रेस को 26-31 सीटें जीतने का अनुमान जताया है। वहीं इंडिया न्यूज-जन की बात के सर्वे में बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 27-34 सीटें मिलने का अनुमान है। जी न्यूज-बार्क ने बीजेपी को 35-40 और कांग्रेस को 20-25 सीटें दी हैं। वहीं, आज तक एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 24-34 और कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। हिमाचल में आम आदमी पार्टी कहीं भी टक्कर में नहीं दिख रही है। 

कब-कब हुई वोटिंग?
बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, दूसरे चरण में शेष 14 जिलों की बची हुई 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। पहले चरण में जहां, 833 उम्मीदवार मैदान में थे, वहीं दूसरे चरण में 833 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 

2017 के गुजरात चुनाव में क्या थे नतीजे : 
2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं, कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। 2012 के मुकाबले भाजपा को 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं, कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी। 2012 के मुकाबले कांग्रेस को 16 सीटों का फायदा मिला था। बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन सितंबर 2021 में रूपाणी ने इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया था। 

हिमाचल प्रदेश : 2017 में BJP को मिली थीं 44 सीटें 
2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी। बीजेपी ने 44 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस 21 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। 3 सीटें अन्य के खाते में गई थीं। 2012 के मुकाबले बीजेपी को 18 सीटों का फायदा हुआ था, जबकि कांग्रेस को 15 सीटों का नुकसान। बीजेपी का वोट शेयर 48.8% था। वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 41.7% था। बता दें कि बीजेपी ने जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।

2017 में गुजरात के लिए किसका एग्जिट पोल था सबसे सटीक :   
2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भी कई न्यूज एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया था। इसमें ज्यादातर ने दावा किया था कि गुजरात में BJP की सरकार बन रही है। हालांकि, सीटों का अनुमान जरूर सबने अलग-अलग किया था। सबसे सटीक अनुमान इंडिया टुडे एक्सिस का था। उन्होंने बीजेपी को 99-113 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, कांग्रेस को 68 से 82 सीटें मिलने की उम्मीद जताई थी। जब नतीजे आए तो बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं।  

ये भी देखें : 

गुजरात चुनाव के पहले चरण में 37 उम्मीदवार अनपढ़, 53 ने की कक्षा 1 से 4 तक पढ़ाई

गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वो 5 सीट और उनके प्रत्याशियों का जानिए हाल, कहां-कौन-किसे दे रहा टक्कर 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts