
Gujrat SIR Voter List: गुजरात में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की। इसके मुताबिक, गुजरात में SIR के तहत करीब 73.73 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। राज्य में पहले 5.08 करोड़ से ज्यादा वोटर रजिस्टर्ड थे, जो अब घटकर 4.34 करोड़ रह गए हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि अगर किसी वोटर का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है तो वह 18 जनवरी 2026 तक आपत्ति उठा सकता है। तमाम दावे-आपत्तियों के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।
गुजरात में ऐसे मतदाता जो अपनी जगह को छोड़कर दूसरे स्थान पर शिफ्ट हो गए उनकी संख्या 51.86 लाख यानी कुल वोटर्स का 10.20% रही। वहीं, एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 3,81,470 लाख थी। इसके अलावा 18,07,278 लाख (3.55%) वोटर्स ऐसे मिले, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस लिस्ट के पब्लिश होने के बाद अब गुजरात में कुल रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 4,34,70,109 रह गई है।
गुजरात में एसआईआर के बाद जिन वोटर्स को दावे-आपत्तियां दर्ज कराना है वो 18 जनवरी तक करा सकते हैं। इसके बाद 10 फरवरी तक फाइनल स्टेज का काम पूरा कर लिया जाएगा और 17 फरवरी 2026 तक फाइनल जारी की जाएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरित शुक्ला के मुताबिक, एसआईआर की प्रॉसेस पूरी कराने में 50963 बीएलओ, 54443 बीएलए तथा 30833 स्वयंसेवकों ने काम किया।
पॉलिटिकल पार्टीज से अपील की गई है कि वे वोटर लिस्ट की बारीकी से जांच करें और जरूरी हो तो 18 फरवरी 2026 तक मतदाताओं को दावे और आपत्तियां दर्ज करने में सहायता करें।