भाई की जान बचाने जंगली बिल्ली से लड़ गई 11 साल की बहन

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के देवकुंडाई गांव की 11 साल की बच्ची राखी को अपने भाई काजान बचाने के लिए वीरता पुरस्कार दिया जाएगा।

 

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 9:03 AM IST / Updated: Oct 11 2019, 02:39 PM IST

पौड़ी. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के देवकुंडाई गांव की 11 साल की बच्ची राखी को वीरता पुरस्कार दिया जाएगा।  घटना 4 अक्टूबर की है। राखी अपने भाई की जान बचाने के लिए गुलदार(जंगली बिल्ली, जिसे) से भिड़ गई थी। राखी के इस अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए पौड़ी के कलेक्टर डीएस गबरियाल ने वीरता पुरस्कार के लिए उसके नाम की सिफारिश की है।

यह है घटना
राखी अपने भाई और मां के साथ खेत से लौट रही थी। तभी गुलदार ने उसके भाई पर झपट्टा मार दिया। राखी अपने भाई को बचाने के लिए खुद सामने आ खड़ी हुई। गुलदार ने राखी की पीठ पर पंजे से कई वार किए। इस  हमले के बाद भी राखी पीछे नहीं हटी। वो गुलदार से भिड़ती रही।  शोर सुनकर राखी की मां और कई लोग वहां पहुंचे। इसके बाद गुलदार डर के वहां से भाग गया। राखी बुरी तरह घायल हो गई थी। उसके सिर पर भी कई चोटें आई थीं। बच्ची को कोटद्वार के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया है। राखी  का भाई भी घायल हुआ था। 

Share this article
click me!