पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत पर बड़ा खुलासा, भाई के दावे और मेडिकल रिपोर्ट चौंकाने वाली है

पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। जमशोरा स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हैल्थ साइंसेज द्वारा बनाई गई हिस्टोपैथोलॉजिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट के मुताबिक  निम्रता कुमारी की मौत दम घुटने से हुई थी। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में हिंदू लड़की की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। जमशोरा स्थित लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हैल्थ साइंसेज द्वारा बनाई गई हिस्टोपैथोलॉजिकल एग्जामिनेशन रिपोर्ट के मुताबिक  निम्रता कुमारी की मौत दम घुटने से हुई थी। किसी जहर या अप्राकृतिक कारणों से मौत नहीं हुई है, नहीं तो उसके शरीर में बदलाव दिखते।

दिल, गुर्दे, फेफड़े या यकृत में कोई असामान्य लक्षण नहीं थे
रिपोर्ट के मुताबिक निम्रता कुमार के दिल, गुर्दे, फेफड़े या यकृत में कोई असामान्य लक्षण नहीं थे। दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट में मौत के कारण का उल्लेख नहीं किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सबूतों से पता चलता है कि उसने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं था कि उनकी हत्या की गई थी।

Latest Videos

16 सितंबर को मिली थी डेड बॉडी
16 सितंबर को बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी बीबी एसेफा डेंटल कॉलेज में मृत पाई गई थीं। उन्होंने कथित तौर पर विश्वविद्यालय के अपने कमरे में छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। हॉस्टल नंबर 3 में मृत पाए जाने के एक दिन बाद उनके भाई डॉ विशाल ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई थी। 

भाई ने कहा था- बहन 12.30 बजे तक तो कॉलेज में मिठाइयां बांट रही थी

उन्होंने यह भी मांग की थी कि निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाए। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन दोपहर 12:30 बजे कॉलेज में मिठाइयां बांट रही थीं और उन्होंने पूछताछ की कि अगले 90 मिनट में क्या हो सकता है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute