कोर्ट के चक्कर खत्म! झटपट मिलेगा न्याय! 8 मार्च को बिना खर्च पाएं अपना कानूनी समाधान

Gumla Lok Adalat: झारखंड के गुमला में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लग रही है जहां कई तरह के मामलों का निपटारा बिना खर्च के होगा। 

Gumla Lok Adalat: गुमला जिले के लोगों के लिए न्याय प्राप्त करने का एक शानदार अवसर है। 8 मार्च 2025 को सिविल कोर्ट गुमला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यहां बिना किसी खर्च के और बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के त्वरित न्याय मिलेगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली इस अदालत में आपराधिक सुलहनीय मामले, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक विवाद, बैंक वसूली, बिजली-पानी के बिल से जुड़े विवाद, श्रम संबंधी मुद्दे और भूमि अधिग्रहण जैसे सैकड़ों मामलों का समाधान निकाला जाएगा।

इस अदालत में नहीं होती हार जीत

राष्ट्रीय लोक अदालत की सबसे खास बात यह है कि यहां कोई पक्ष हारता नहीं बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद सुलझा दिया जाता है। न महंगे वकील, न कोर्ट की लंबी तारीखें और न ही सालों तक लटकने वाला केस! एक बार मामला सुलझ जाने के बाद, किसी भी अदालत में अपील की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढे़ं: आखिर कौन सी है वह घटना जिसके बाद बन गई गुलाबी गैंग, अत्याचार और अव्यवस्था के खिलाफ बनी आवाज

Latest Videos

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का नेतृत्व कर रहे चंद्र मिश्र

गुमला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, ध्रुव चंद्र मिश्र पूरी जिम्मेदारी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। मामलों के त्वरित निपटारे के लिए विभिन्न विभागों, अधिवक्ताओं और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को त्वरित और नि:शुल्क न्याय मिल सके।

गुमला के नागरिकों के लिए सुनहरा मौका

गुमला के नागरिकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, राम कुमार लाल ने जिले के लोगों से अपील की है कि जो भी अपने मुकदमों को जल्दी और बिना किसी खर्च के सुलझाना चाहते हैं, वे 7 मार्च तक प्री-लोक अदालत का लाभ उठाएं और 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचकर अपने विवादों का अंतिम समाधान प्राप्त करें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi