पश्चिम बंगाल: पिस्टल लेकर सरकारी स्कूल में घुसा सिरफिरा, बच्चों को बनाया बंधक, गुरुजी के टेबल पर रखा एसिड, देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के एक सरकारी स्कूल में सिरफिरे युवक ने दहशत फैला दी। वह पिस्टल, चाकू और एसिड लेकर क्लास रूम में घुसा और बच्चों को बंधक बना लिया।

Vivek Kumar | Published : Apr 26, 2023 2:36 PM IST / Updated: Apr 26 2023, 08:29 PM IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक सरकारी स्कूल में बुधवार को सिरफिरा युवक पिस्टल लेकर घुस गया। वह अपने साथ एक चाकू और एसिड की दो बोतल लेकर आया था। क्लास रूम में घुसते ही उसने पिस्टल तान दिना और बच्चों को बंधक बना लिया। उसने शिक्षक के टेबल पर एसिड के दो बोतल रख दिए। इस घटना से कुछ देर के लिए स्कूल में दहशत फैल गई।

घटना मुचिया अंचल के चंद्र मोहन हाई स्कूल में घटी। दोपहर को छात्र क्लास में पढ़ रहे थे तभी एक युवक पहुंच जाता है। वह एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में पेपर लिए हुए था। इसके साथ ही जेब में चाकू रखे हुए था। क्लासरूम में घुसने के बाद उसने छात्रों और शिक्षक को धमकाया और टीचर के टेबल पर एसिड से भरी दो बोतलें रख दी।

 

 

सिरफिरा बोला- पत्नी के चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं लोग
सिरफिरे युवक ने शिक्षक की ओर पिस्टल तानते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है। दूसरे लोग भी ऐसी बातें कर रहे हैं। इसके चलते उसके बेटे को परेशानी हो रही है। सिरफिरे युवक को पिस्टल लिए देख बच्चे डर गए। इस दौरान शिक्षक ने बेहद सावधानी से स्थिति को संभाला।

स्थानीय युवकों ने दिखाई हिम्मत और टल गई बड़ी घटना
शिक्षक सिरफिरे युवक के साथ बात करते रहे। इस दौरान कुछ स्थानीय युवकों को घटना की जानकारी मिली। स्कूल के दूसरे शिक्षक भी सिरफिरे युवक से पिस्टल छीनने को तैयार थे। शिक्षक ने सिरफिरे युवक को बच्चों की जान को खतरे का हवाला देकर पिस्टल जमीन पर रखने के लिए मना लिया। इसी दौरान कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाई और सिरफिरे व्यक्ति पर छलांग लगा दी। युवकों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे जकड़ लिया और पिस्टल व चाकू छीन लिया।

मानसिक समस्या से पीड़ित है युवक
सिरफिरे युवक को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने युवक को उनके हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिस्टल लेकर स्कूल में घुसने वाले व्यक्ति की पहचान राजू बल्लव के रूप में हुई है। संदेह है कि पारिवारिक कलह के कारण वह मानसिक समस्या से पीड़ित है। हम जानकारी जुटा रहे हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से आया और वह किस तरह स्कूल में घुसा।

Share this article
click me!