धारा 370 की बहाली और विशेष दर्जे की मांग पर फिर हुई गुपकार बैठक, फारूक अध्यक्ष तो महबूबा बनीं उपाध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार दोपहर गुपकार घोषणा (पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन) की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला होंगे और उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 11:26 AM IST / Updated: Oct 24 2020, 05:04 PM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर शनिवार दोपहर गुपकार घोषणा (पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन) की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला होंगे और उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती होंगी। इस मौके पर स्थानीय नेता सज्जाद लोन ने कहा कि 'एक महीने के भीतर एक दस्तावेज तैयार किया जाएगा जिसके माध्यम से हम उन झूठों के पीछे तथ्य प्रस्तुत करेंगे जो प्रचारित किए जा रहे हैं। यही जम्मू-कश्मीर के उन लोगों को असल श्रद्धांजलि होगी, जिनकी बदनामी की जा रही है।'

यह धार्मिक लड़ाई नहीं, जम्मू-कश्मीर के लोगों के हक की लड़ाई है - फारूक

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'यह बैठक राष्ट्र-विरोधी नहीं है, हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकारों को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें धर्म के नाम पर विभाजित करने के प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयास विफल होंगे। यह धार्मिक लड़ाई नहीं है'। बता दें कि अभी तक यह ग्रुप बिना पदों के चल रहा था। अब इसमें चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, महासचिव तथा अन्य पदों को बनाया गया है।

15 अक्टूबर को हुई थी गुपकार की पहली बैठक

गौरतलब है कि इसी महीने 15 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के घर पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख में धारा 370 और राज्य में फिर से विशेष दर्जे की बहाली को लेकर गुपकार घोषणा की गई थी। बाद में पिछली बैठक में इस सर्वदलीय बैठक को पीपुल्स अलायंस फॉर डिक्लेरेशन का नाम दे दिया गया था।जिसमें महबूबा मुफ्ती ने पहली बार भाग लिया गया था। उस दिन फारूक की तरफ से कहा गया था कि कुछ दिनों में बैठक करके आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उसके बाद अब शनिवार यह बैठक हुई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम