बिहार चुनाव से पहले भाजपा को चौथा झटका, फडणवीस को हुआ कोरोना, बोले- भगवान भी चाहते हैं, मैं छुट्टी ले लूं

Published : Oct 24, 2020, 02:41 PM ISTUpdated : Oct 25, 2020, 07:15 PM IST
बिहार चुनाव से पहले भाजपा को चौथा झटका, फडणवीस को हुआ कोरोना, बोले- भगवान भी चाहते हैं, मैं छुट्टी ले लूं

सार

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया है। शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा है।

मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया है। शनिवार को उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवाने को भी कहा है। उन्होंने कहा  कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि भगवान भी यही चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं'। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है और मैंने अपने आपको आईसोलेट भी कर लिया है।

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने उन्हें बिहार का प्रभारी बनाया था। इसी सिलसिले में वे लगातार बिहार में कईं रैलियों और सभाओं में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच वे लगातार बिहार से मुंबई भी आवाजाही कर रहे थे। 


भाजपा के चार नेता पहले ही हो चुके संक्रमित
भाजपा के बिहार चुनाव प्रमुख फडणवीस का संक्रमित होना पार्टी के लिए चौथा झटका है। इससे पहले भाजपा के स्टार प्रचारक राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और सुशील मोदी भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी अस्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में अब तक 16 लाख 32 हजार कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।  बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 7,347 नए मरीज सामने आये हैं और इसी दौरान 184 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य में 1,43,922 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं जबकि कुल 43,015 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ ही 14,45,103 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया को हत्या-किस गैंग ली जिम्मेदारी?
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत