
Bank Holiday: आज यानी 5 नवंबर, बुधवार को देशभर में गुरु नानक जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। आज गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती है। इस मौके पर कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी है। वहीं, कई शहरों में प्राइवेट और सरकारी बैंक भी बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं कि किन-किन राज्यों में आज स्कूल बंद रहेंगे।
आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक आज आइजोल, भोपाल, बेलापुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, जम्मू, कोहिमा, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। लोग इस दिन गुरुद्वारों में जाकर अरदास करते हैं और लंगर सेवा में हिस्सा लेते हैं। देशभर में आज के दिन विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्लासरूम में छात्राओं से पैर दबवा रही थी टीचर, हुआ बड़ा एक्शन-वीडियो वायरल
आज के समय में कई ऐसे जरूरी काम हैं, जिनके लिए हमें बैंक जाना पड़ता है। लेकिन अब बैंक से जुड़ी कई सेवाएं घर बैठे ही ऑनलाइन की जा सकती हैं। आप बिना चेक दिए किसी को भी 1 लाख रुपये तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी पैसे भेजना अब बहुत आसान हो गया है।इसके अलावा, बैंक की कई सेवाएं उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ली जा सकती हैं। अगर आपको नकद पैसे की जरूरत हो, तो नजदीकी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार तक एटीएम से मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है।