गुरुग्राम में लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, अब तक 90% मरीज हुए ठीक

Published : Oct 16, 2020, 07:05 PM IST
गुरुग्राम में लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, अब तक 90% मरीज हुए ठीक

सार

 हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना को काबू करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा लोगों को लगातार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक शहर में 3 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। 

गुरुग्राम. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना को काबू करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा लोगों को लगातार प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अब तक शहर में 3 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। 

गुरुग्राम के जिलाधिकारी अमित खत्री ने बताया कि शहर में अब तक 3 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं। अब तक 24575 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 90% लोग ठीक हो चुके हैं। शहर में अभी 2380 एक्टिव केस हैं।


रिकवरी रेट और मृत्यु दर।

त्योहारों पर विशेष निगरानी की जरूरत
उन्होंने बताया कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। हालांकि, त्योहारों को देखते हुए निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की, मास्क का इस्तेमाल करें और सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग