G20 Summit: गुरूग्राम-नोएडा में करते हैं काम? इन तारीखों को मिलेगी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

दिल्ली में होने वाले जी20 समिट के दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए गुरूग्राम और नोएडा के कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों के लिए नई सुविधा देने का ऐलान किया है।

WFH G20 Summit. यदि आप गुरूग्राम या नोएडा के कार्यालयों में काम करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। 8 से 10 सितंबर के बीच नई दिल्ली में जी20 ग्लोबल समिट का आयोजन हो रहा है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट सर्विस प्रभावित रहेगा और मेट्रो के कई स्टेशन भी बंद रहेंगे। ऐसे में गुरूग्राम और नोएडा में काम करने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी।

नई दिल्ली में होना है जी20 ग्लोबल समिट

Latest Videos

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच जी20 ग्लोबल समिट होना है और भारत इसकी मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। समिट के दौरान ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की गई है। रेस्टोरेंट, बार भी बंद रहेंगे। मेट्रो सेवा पर भी असर पड़ेगा और सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित होंगे। ऐसे में दिल्ली और आसपास के एरिया जैसे गुरूग्राम या फिर नोएडा आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गुरूग्राम, नोएडा और दिल्ली के कई ऑफिसेस ने वीकेंड पर अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सुविधा देने का फैसला किया है ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

दुनिया के कई देशों के दिग्गजों को जमावड़ा

जी20 समिट के दौरान दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इनमें अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन, कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो जैसे दिग्गज नेता शिरकत कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया और करीब 450 क्विक रिस्पांस टीम और पीसीआर वैन को तैनाती दी गई है। इसके अलावा 50 से ज्यादा एंबुलेंस, एयरपोर्ट के आसपास फायर फाइटिंग मशीनरी को लगाया जाएगा। दिल्ली के कुल 23 होटलों को इस आयोजन के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रगति मैदान, राजघाट के आसपास के रूट पर डेलिगेट्स का आवागमन होगा, जिसकी वजह से आम पब्लिक के लिए यह बंद रहेगा।

हाई अलर्ट पर सरकारी कार्यालय

जी20 समिट का सप्ताह शुरू हो चुका है, इसलिए सभी सरकारी कार्यालयों को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सर्कुलर भी जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि 18वें जी20 समिट की मेजबानी नई दिल्ली कर रहा है। भारत इस साल के लिए जी20 का प्रेसीडेंट देश है।

यह भी पढ़ें

Aditya L1 ने पृथ्वी की दूसरी कक्षा में सफलतापूर्वक किया बदलाव, ISRO ने जारी की लेटेस्ट अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा