'पत्नी के कपड़े उतरवाए, फिर डंडे-बेल्ट से मारा' पति ने बताई पुलिस की बर्रबता की कहानी

Published : Sep 05, 2019, 11:39 AM ISTUpdated : Sep 05, 2019, 11:53 AM IST
'पत्नी के कपड़े उतरवाए, फिर डंडे-बेल्ट से मारा' पति ने बताई पुलिस की बर्रबता की कहानी

सार

पुलिस की बर्बरता आई सामने, पति ने कहा- मेरी पत्नी को डंडे और बेल्ट से मारा, फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर भी किए घाव

हरियाणा. पुलिस की बर्बरता का एक और चेहरा सामने आया है, मामला गुरुग्राम का है जहां असम की एक महिला को थाने में कपड़े उतार कर जमकर पीटा। पति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय महिला डीएलएफ सेक्टर-1 में मेड है। मंगलवार को मालिक ने महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने ले गया, जहां पुलिस ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट से वार किया और जमकर उसकी पिटाई की।

पीड़िता के पति ने बताया पूरा मामला
पीड़िता के पति ने बताया कि जांच अधिकारी और एएसआई मधुबाला ने महिला को स्टेशन बुलाया जिसके बाद उसे बंद कर निर्वस्त्र कर बेरहरमी से पिटाई की। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी महिला पर जुर्म कुबूल करने का दवाब बना रहे थे। महिला द्वारा अपराध कबूल नहीं करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

प्रदर्शन के बाद हुई कार्रवाई
घटना के बाद पूर्वोत्तर के कई संगठनों ने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मामले पर गुरुग्राम पुलिस PRO ने बताया कि शिकायत आने के बाद 4 पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसमें ASI मधुबाला, SHO स्वेत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, महिला कॉन्स्टेबल कविता के खिलाफ जांच की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना