आर्थिक और रक्षा के मुद्दे पर जापान से चर्चा, पीएम मोदी ने की पीएम शिंजो आबे से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से की चर्चा मुलाकात, आर्थिक और रक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 4:21 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आर्थिक और रक्षासहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का संकल्प लिया।

ईईएफ में शामिल होने वाले देश के पहले पीएम
दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न इकोनोमी फोरम में चीफ गेस्ट हैं। पीएम रशियन फार ईस्ट रीजन में शामिल होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

यह मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और पीएम शिंजो आबे के बीच जापान के ओसाका में जी -20 शिखर सम्मेलन और फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद की हुई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा "मजबूत द्विपक्षीय संबंधों द्वारा एक वैश्विक साझेदारी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में 5वें ईईएफ पर मुलाकात की। आर्थिक, रक्षा-सुरक्षा, स्टार्ट-अप और 5जी क्षेत्रों में बहुआयामी संबंधों को गहरा करने को लेकर चर्चा की गई।"

Share this article
click me!