मुंबई में मौसम की मार, 100 से ज्यादा गांवों से कनेक्शन टूटा, कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 150 मौसम केंद्रों में से 100 केंद्रों में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2019 3:05 AM IST

नई दिल्ली. मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे मुंबई शहर को गुरुवार का दिन भी भड़ सकता है। मौसम विभाग ने राज्य में और उसके आस-पास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है। मंगलवार और बुधवार की भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पानी भरने के कारण दूसरे क्षेत्र में गढ़चिरौली और गोंदिया जिले के 100 से ज्यादा गांवों और कोंकण इलाके के रत्नागिरि तथा सिंधुदुर्ग जिलों के विभिन्न हिस्सों से सड़क संपर्क टूट गया है। 

280 उड़ाने में हुई देरी 

भारी बारिश के कारण राज्य में करीब 20 उड़ाने रद्द कर दी गईं और कई विमानों के परिचालन में भी देरी हुई। मंगलवार से शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बुधवार को आंशिक रूप से प्रभावित रहा। हवाई अड्डे से लगभग 280 अन्य उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं रेलवे पटरियों पर पानी भर जाने से भी लोकल ट्रेनों पर भी जबरदस्त असर पड़ा है। 

200 मिमी से अधिक दर्ज की गई बारिश

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में 150 मौसम केंद्रों में से 100 केंद्रों में 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पता चलता है कि मुंबई में बारिश कितनी भयंकर हो गई है। विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई शहर और उपनगरों, ठाणे और पालघर जिलों सहित राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और पुलिस लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी कोशिश करने में जुटी है।

Share this article
click me!