असम में जूनियर डॉक्टर्स पर हमला: मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन

असम के एक मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तीन जूनियर डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही से युवक की मौत हुई है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 20, 2024 10:17 AM IST / Updated: Aug 20 2024, 10:46 PM IST

Junior Doctors attacked in Assam: असम के मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद मंगलवार को गुस्साएं परिजन ने तीन डॉक्टर्स पर हमला बोल दिया। जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई के मामले में कम से कम पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रोड एक्सीडेंट में घायल एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। युवक का इलाज गुवाहाटी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। परिजन, मेडिकल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

दरअसल, असम के गुवाहाटी में सोमवार को रोड एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गुवाहाटी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल (जीएमसीएच) में रेफर कर दिया गया था। युवक को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कर इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

Latest Videos

युवक की मौत के बाद परिजन ने किया हंगामा

युवक की मौत पर परिजन ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साएं परिजन पर आरोप है कि कथित तौर पर तीन जूनियर डॉक्टर्स की भी पिटाई कर दी।

इस हंगामा के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया और कथित हमले के लिए मृतक के साथ आए पांच लोगों को आरोपी बनाया गया।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर एफआईआर

पुलिस ने बताया कि पूर्वोत्तर में सबसे बड़ी सरकारी चिकित्सा सुविधा जीएमसीएच के प्रिंसिपल-कम-चीफ सुपरिंटेंडेंट के ऑफिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसी आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, यह गिरफ्तारी और एफआईआर सरकार द्वारा कोलकाता प्रकरण के बाद मेडिकल स्टॉफ की सिक्योरिटी चिंताओं के बीच जारी आदेश के तहत की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश में यह कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ पर हमला के छह घंटे के भीतर एफआई आर दर्ज होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड: CM ममता बनर्जी और उनकी पुलिस ने की ये 10 बड़ी गलतियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस पार्टी ब्रीफिंग | मुंबई, महाराष्ट्र
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
Amit Shah LIVE: विशाल जनसभा छतरपुर, झारखंड
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Congress LIVE: राहुल गांधी का झारखंड के जमशेदपुर में सम्बोधन