असम में जूनियर डॉक्टर्स पर हमला: मरीज की मौत के बाद भड़के परिजन

Published : Aug 20, 2024, 03:47 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 10:46 PM IST
Doctors protest delhi

सार

असम के एक मेडिकल कॉलेज में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तीन जूनियर डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर्स की लापरवाही से युवक की मौत हुई है।

Junior Doctors attacked in Assam: असम के मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद मंगलवार को गुस्साएं परिजन ने तीन डॉक्टर्स पर हमला बोल दिया। जूनियर डॉक्टर्स की पिटाई के मामले में कम से कम पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रोड एक्सीडेंट में घायल एक युवक की सोमवार को मौत हो गई। युवक का इलाज गुवाहाटी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। परिजन, मेडिकल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

दरअसल, असम के गुवाहाटी में सोमवार को रोड एक्सीडेंट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गुवाहाटी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल (जीएमसीएच) में रेफर कर दिया गया था। युवक को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कर इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक की मौत के बाद परिजन ने किया हंगामा

युवक की मौत पर परिजन ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साएं परिजन पर आरोप है कि कथित तौर पर तीन जूनियर डॉक्टर्स की भी पिटाई कर दी।

इस हंगामा के बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया और कथित हमले के लिए मृतक के साथ आए पांच लोगों को आरोपी बनाया गया।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर एफआईआर

पुलिस ने बताया कि पूर्वोत्तर में सबसे बड़ी सरकारी चिकित्सा सुविधा जीएमसीएच के प्रिंसिपल-कम-चीफ सुपरिंटेंडेंट के ऑफिस ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसी आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल, यह गिरफ्तारी और एफआईआर सरकार द्वारा कोलकाता प्रकरण के बाद मेडिकल स्टॉफ की सिक्योरिटी चिंताओं के बीच जारी आदेश के तहत की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश में यह कहा गया है कि मेडिकल स्टाफ पर हमला के छह घंटे के भीतर एफआई आर दर्ज होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड: CM ममता बनर्जी और उनकी पुलिस ने की ये 10 बड़ी गलतियां

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग