प्रोफेसर की रिहाई के लिए DU के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन, ज्ञानवापी केस में बयान के चलते हुए थे गिरफ्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय  (Delhi University) के प्रोफेसर रतन लाल को ज्ञानवापी मामले में आपत्तिजनक बयान के चलते शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को छात्रों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के छात्रों ने शनिवार को प्रोफेसर रतन लाल की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। रतन लाल को ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Mosque case) में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के चलते गिरफ्तार किया गया था। 

रतन लाल दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर हैं। उन्हें शुक्रवार की रात उत्तर दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। उनपर धर्म के आधार पर समाज के दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार प्रोफेसर ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस आज रतन लाल को कोर्ट में पेश करेगी। 

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराया था केस
रतन लाल को साइबर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153ए और 295ए तहत दर्ज केस में गिरफ्तार किया। धारा 153ए धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित है। वहीं, धारा 295ए किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधी है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने रतन लाल के खिलाफ गुरुवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने रतन लाल पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में विनीत जिंदल ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले शिवलिंग का मामला बहुत अधिक संवेदनशील है। यह मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इस संबंध में आपत्तिजनक बयान देकर रतन लाल ने उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस को सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के पास भेजा, जारी रहेगा अंतरिम आदेश, जुलाई में होगी अगली सुनवाई

रतन लाल ने दी थी सफाई
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई देते हुए पहले रतन लाल ने कहा था कि भारत में यदि आप कुछ भी बोलते हैं तो किसी न किसी की भावना आहत होती है। इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। मैं एक इतिहासकार हूं और मैंने कई टिप्पणियां की हैं। मैंने अपनी पोस्ट में बहुत सुरक्षित भाषा का इस्तेमाल किया है। मैं अपना बचाव करूंगा।

यह भी पढ़ें- TMC ने बांग्लादेशी नागरिक को भी लड़वाया था MLA का इलेक्शन, कलकत्ता HC ने चुनाव आयोग से पूछा-ऐसे कैसे?

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो