ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी: अब याचिकाकर्ता क्यों कोर्ट से बाहर सेटलमेंट की कर रहे हैं डिमांड?

जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एक नया टर्नओवर आया है। अब याचिकाकर्ताओं ने नई डिमांड रख दी है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

Gyanvapi Mosque Survey. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जारी है, वहीं दूसरी तरफ याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से बाहर ही इस मामले को सुलझाने की डिमांड कर दी है। यह डेवलपमेंट ऐसे समय आया है, जब वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण चल रहा है।

हिंदू संगठन ने जारी किया ओपन लेटर

Latest Videos

काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी परिसर पर कानूनी लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले एक हिंदू संगठन ने खुला पत्र लिखकर इस विवाद को अदालत के बाहर ही सुलझाने की वकालत की है। यह लेटर ऐसे समय जारी किया गया है जब वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने एक खुला पत्र लिखकर ज्ञानवापी परिसर विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने के लिए हिंदू और मुस्लिम पक्षों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

याचिकाकर्ताओं की सहमति के बाद लेटर जारी

विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि मामले की मुख्य वादी राखी सिंह की सहमति के बाद हिंदू पक्ष की ओर से पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर यह मामला आपसी सहमति से सुलझ सकता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बिसेन ने अपने पत्र में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थ के लिए हिंदू और मुसलमानों के बीच इस संवैधानिक लड़ाई का फायदा उठाना चाहते हैं, जो देश और समाज दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। 

आपसी सद्भाव के लिए बातचीत का रास्ता

बिसेन ने कहा ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने देश और समाज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विवाद को आपसी बातचीत के जरिए शांतिपूर्वक सुलझाकर एक मिसाल कायम करें। पत्र में लिखा गया है कि यह संभव है कि इस मामले में अदालत के बाहर आपसी बातचीत से कोई शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके। हम इस बातचीत में आप सभी का खुले और शुद्ध दिल से स्वागत करते हैं।

यह भी पढ़ें

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत: बिना आई कार्ड कैंपस में एंट्री बैन- बीजेपी ने की यह डिमांड

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी