
Jadavpur University Student Death. कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत के बाद बिना आई कार्ड कैंपस में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। अब छात्रों के लिए भी आई कार्ड अनिवार्य बना दिया गया है। साथ ही कैंपस में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने स्टूडेंट की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
रैगिंग की वजह से हुई स्टूडेंट की मौत
माना जा रहा है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में रैगिंग की वजह से स्टूडेंट की मौत हो गई है। मृतक की पहचान स्वर्णदीप कुंडू के तौर पर हुई है। बीते 9 अगस्त को यूनिवर्सिटी हॉस्टल की बॉलकनी से गिरने के कारण छात्र की मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि मौत से पहले छात्र के साथ रैगिंग हुई थी। अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सर्कुलर जारी करके आई कार्ड अनिवार्य कर दिया है। यह नियम रात को 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक कैंपस में प्रवेश करने वाले स्टूडेंट्स पर लागू रहेगा। सर्कुलर के अनुसार किसी के पास आईकार्ड नहीं है तो उन्हें दूसरा आईडी प्रूफ दिखाना होगा और रजिस्टर में एंट्री के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। अब कैंपस में आने वाले टू व्हीलर और फोर व्हीलर पर भी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया स्टीकर लगाना अनिवार्य होगा।
मॉनिटरिंग के लिए लगेंगे सीसीटीवी
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने विश्वविद्यालय में मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी लगाने का भी निर्णय लिया है। यह कैमरे कई जगहों पर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने स्टूडेंट की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस मामले में एक कश्मीरी को पकड़ा गया है। उसे रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट किसने जारी किया। उसे ओबीसी ए सर्टिफिकेट किसने जारी किया। यह मामला अब कई राज्यों से जुड़ चुका है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी सीबीआई जांच की मांग करती है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.