मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा था कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर. हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली, सीओ, राकेश कुमार ने बताया कि जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355(हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज (FIR) किया गया है। इससे पहले मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा था कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद दर्ज हुई एफआईआर
महिला का कहना है कि सेमिनार में उनका अपमान हुआ है। उनके खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज करने गई तो कोतवाली में कोई सुनवाई नहीं हुई और पुलिस कर्मियों ने धमकाते हुए कोतवाली से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। अब मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट कर ली गई है। सीओ, खतौली राकेश कुमार ने जानकारी दी कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
दरअसल, मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वीडियो में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब को एक महिला के बालों में थूकना दिखाया गया है। वायरल वीडियो में जावेद हबीब महिला को बता रहे हैं कि बाल गंदे हैं। इसके बाद वो महिला के बालों में कंघी करते हुए बोलते हैं कि अगर बालों में पानी की कमी है तो...। इतने में वो महिला के बालों पर थूकते हैं और कहते हैं कि थूक में जान है।
इसे भी पढ़ें- थूक लगाकर बाल काटने पर विवाद: Jawed Habib ने मांगी माफी, कहा- मैंने लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया