PM Security Breach: राजघाट में भाजपा सांसदों का मौन धरना, कहा- कांग्रेस को सद्बुद्धि दो भगवान

Published : Jan 07, 2022, 12:47 PM IST
PM Security Breach: राजघाट में भाजपा सांसदों का मौन धरना, कहा- कांग्रेस को सद्बुद्धि दो भगवान

सार

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने tweet करके मोदी की सुरक्षा में चूक को गंभीर मसला बताया है। उन्होंने लिखा- उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के सुरक्षा (PM Security Breach) में हुई चूक के मामले में राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा सांसदों ने मौन धरना दिया। भाजपा सांसदों ने राजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में मौन धरना दिया। इस दौरान कई तरह के स्लोगन लगाए गए थे। 

मौन धरना के लिए बनाए गए स्लोगन में भाजपा सांसदों ने लिखा था- कांग्रेस को सद्बुद्धि दो भगवान। मौन धरना। पीएम मोदी सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। प्रधानमंत्री पर हमले की साजिश के जिम्मेदार, कांग्रेस, सोनिया और राहुल देश से माफी मांगे। 

यह है पूरा मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह 11.30 बजे बठिंडा एयरबेस पर पहुंचे। यहां खराब मौसम की वजह से 20 मिनट इंतजार किया। उसके बाद वे सड़क के जरिए राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक गए। इसमें उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगना था। पंजाब के डीजीपी ने भरोसा दिलाया, तब पीएम का काफिला आगे बढ़ा। हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किमी पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखी थी। मोदी यहां पर 15-20 मिनट तक फंसे रहे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक है। यह मामला तूल पकड़ चुका है। 

विपक्षी दलों ने की चन्नी सरकार की आलोचना
शिवसेना के सांसद संजय राउत ने tweet करके मोदी की सुरक्षा में चूक को गंभीर मसला बताया है। उन्होंने लिखा- उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा में कई खामियां सामने आई हैं। इन गलतियों की वजह से देश ने दो प्रधानमंत्री खोए हैं। इसकी घटना की जांच होनी चाहिए। इसके साथ-साथ ज्यादातर पार्टियों ने पीएम मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़ पर कांग्रेस पर हमला बोला है।

इसे भी पढ़ें- Pm Security Breach: पंजाब की घटना के बाद 1987 में राजीव गांधी पर श्रीलंका में हुए हमले का वीडियो फिर से वायरल
2 दिन से PM मोदी के खिलाफ 'साजिश' चल रही थी, प्रदर्शन के बारे में जानते हुए भी पुलिस बनी रही अनजान
PM Modi Security Breach: जनता का आक्रोश देख जागी सोनिया गांधी की आत्मा: स्मृति ईरानी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत