HAL ने UNHRC-SIPRI की रिपोर्ट को बताया गलत, कहा- म्यांमार के साथ 2017 से कोई समझौता नहीं हुआ

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय फैक्ट फाइंडिंग मिशन द्वारा तैयार की गई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 2017-19 तक एचएएल ने म्यांमार की सेना के साथ रक्षा सौदे किए। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 4:40 PM IST

नई दिल्ली. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय फैक्ट फाइंडिंग मिशन द्वारा तैयार की गई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि 2017-19 तक एचएएल ने म्यांमार की सेना के साथ रक्षा सौदे किए। 

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) आर्म्स ट्रांसफर डेटाबेस पर एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय फैक्ट फाइंडिंग मिशन द्वारा तैयार की गई संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एचएएल ने बुधवार को कहा कि रिपोर्ट में जिस समय की बात की गई है, उस समय म्यांमार के साथ कोई व्यापारिक समझौता हुआ ही नहीं। 

एचएएल के प्रवक्ता गोपाल सुतार ने कहा कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो रिपोर्ट चलाई जा रही है, वह सरासर गलत है। 2017-19 के बीच में एचएएल ने म्यांमार सेना के साथ कोई डील नहीं की। यहां तक कि 2019 के बाद भी नहीं। 

म्यांमार में अब तक 520 लोगों की मौत
म्यांमार की सेना ने इस साल 1 फरवरी को तख्तापलट किया था। इसके बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़प में 520 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। 2574 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में प्रदर्शन जारी हैं। 

Share this article
click me!