फांसी के फंदे से बच गया यासीन मलिक, टेरर फंडिंग केस में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग के मामले में अलगाववादी नेता और आतंकी यासीन मलिक को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। एनआईए ने कोर्ट से फांसी की मांग की थी। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 19 मई को यासीन मलिक को यूएपीए के तहत दोषी ठहराया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2022 7:56 AM IST / Updated: May 25 2022, 06:36 PM IST

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग (Terror Funding) केस में आतंकी यासीन मलिक (Yasin Malik) को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। हालांकि, जांच एजेंसी एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक की फांसी की मांग की थी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने 19 मई को यासीन मलिक को यूएपीए के तहत दोषी ठहराया था। इससे पहले 10 मई को मलिक ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा था कि वो खुद पर लगाए गए आरोपों का सामना नहीं करना चाहता है। 

शाम सवा 6 बजे हुआ सजा का ऐलान : 
पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार शाम सवा 6 बजे अपना फैसला सुनाया। बता दें कि एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी की मांग की थी। इससे पहले कोर्ट ने जांच एनआईए के अफसरों को जुर्माने की राशि निर्धारित करने के लिए 56 साल के यासीन मलिक (Yasin Malik) की फाइनेंशियल कंडीशन का पता लगाने के निर्देश भी दिए थे। साथ ही मलिक से अपनी संपत्ति एफिडेविड जमा करने को भी कहा था।

Latest Videos

यासीन मलिक पर लगे ये आरोप : 
बता दें कि यासीन मलिक (Yasin Malik) पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। जनवरी, 1990 में कश्मीर के रावलपोरा में एयरफोर्स के 4 अफसरों की हत्या में यासीन मलिक शामिल था। यासीन मलिक ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फोर्स (JKLF) के आतंकियों के साथ मिलकर इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना समेत 4 अफसरों को गोली मार दी थी। इसके अलावा यासीन मलिक पर यूएपीए कानून के तहत आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग करना, आतंक की साजिश रचना, आतंकी गिरोह का सदस्य होना और राजद्रोह जैसे केस भी लगे हैं। 

पाकिस्तानी लड़की से यासीन मलिक ने की शादी :  
बता दें कि यासीन मलिक (Yasin Malik) जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का मुखिया है। वह 2017 से टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में है। यासीन मलिक की शादी पाकिस्तान की रहने वाली मुशाल हुसैन से हुई है। मुशाल का जन्म 1986 में कराची में हुआ था। मुशाल और यासीन की पहली मुलाकात 2005 में तब हुई थी, जब यासीन मलिक कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए समर्थन मांगने पाकिस्तान गया था। यहां कश्मीर की आजादी को लेकर यासीन मलिक के भाषण से मुशाल काफी प्रभावित हुई। इसके बाद दोनों प्यार में पड़ गए और 4 साल बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली। मुशाल से यासीन मलिक की एक बेटी है। 

ये भी देखें : 

कौन है यासीन मलिक की बीवी, पाकिस्तान में रहकर भारत के खिलाफ करती है साजिश, जानिए पूरी कुंडली

जानें कौन है 4 एयरफोर्स अफसरों की हत्या करने वाला यासीन मलिक, पूर्व गृहमंत्री की बेटी को भी किया था अगवा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता