हरदीप निज्जर हत्याकांड: कनाडा में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, भारत में बैन ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कनाडा से चल रहा

कनाडा पुलिस की ओर से हरदीप निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अभी हमें पुलिस की जांच और आगे की जानकारी का इंतजार करना चाहिए।

 

नेशनल डेस्क। खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने तीन संदिग्धों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों भारतीय हैं। ऐसे में कनाडा ने भारत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि फिलहाल हमें पुलिस जांच का इंतजार करना चाहिए। चिंता की बात ये भी है कि भारत से ऑर्गेनाइज्ड क्राइम को उन्होंने कनाडा से ऑपरेट करने की अनुमति दे रखी है। खासकर पंजाब की कई क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन कनाडा से ऑपरेट की जा रही हैं।

अपराधियों के भारत से लिंक तलाश रही कनाडा पुलिस
निज्जर हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों का भारत से कनेक्शन तलाश रही। कनाडाई पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में तीनों संदिग्धों पर आरोप लगाए हैं। वे जांच कर रहे हैं कि क्या संदिग्धों के भारत सरकार से संबंध थे। क्या उन्हें भारत की ओर से निज्जर की हत्या का कार्य सौंपा गया था।

Latest Videos

पढ़ें खलिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में तीन गिरफ्तार, कनाडा पुलिस ने भारत पर फिर उठाए सवाल

जयशंकर का तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी पर रिएक्शन
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि निज्जर हत्याकांड में तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पुलिस अभी तक पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए संदिग्ध किसी प्रकार की गैंग के रूप में काम करने वाले भारतीय दिखते हैं। फिलहाल हमें कनाडा पुलिस की जांच का इंतजार करना होगा।

भारत के ऑर्गेनाइज्ड को कनाडा में ऑपरेट करने की परमीशन
विदेश मंत्री ने कहा कि हम इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि भारत के ऑर्गेनाइज्ड क्राइम, विशेषकर पंजाब से संबंधित, को आपने कनाडा से ऑपरेट करने की परमीशन दे रखी है। भारत से जिन चीजों पर अंकुश लगा कर रखा गया है वह कनाडा में फलफूल रहा है।  

हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में सिख आबादी वाले वैंकूवर उपनगर सरे में गुरुद्वारे के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मामले में भारत सरकार पर हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग