यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेस्डर बनीं करीना कपूर खान, चाइल्ड राइट्स, जेंडर इक्वालिटी आदि मुद्दों पर करेंगी काम

यूनिसेफ ने बताया कि करीना कपूर 2014 से ही संस्था से जुड़ी हुई हैं। वह बच्चों के अधिकार, हेल्थ, एजुकेशन और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर हमारा सहयोग करेंगी।

Dheerendra Gopal | Published : May 4, 2024 4:16 PM IST / Updated: May 05 2024, 12:47 AM IST

UNICEF India: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेस्डर बनाया गया है। यूनिसेफ ने बताया कि करीना कपूर 2014 से ही संस्था से जुड़ी हुई हैं। वह बच्चों के अधिकार, हेल्थ, एजुकेशन और जेंडर इक्वालिटी जैसे मुद्दों पर हमारा सहयोग करेंगी। करीना पहले भी यूनिसेफ इंडिया की सेलिब्रिटी एडवोकेट रह चुकी हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए करीना कपूर ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला है। मैं 10 साल से इस आर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ी हूं। इन दस सालों में मैंने बच्चों के अधिकारों के लिए काम किया है। मैं आगे भी पूरी तन्मयता के साथ इस संगठन से जुड़ी रहूंगी। हमने अभी तक जो काम किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। 

Latest Videos

 

 

पढ़िए करीना कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर लिखा गया पोस्ट...

मेरे लिए एक भावनात्मक दिन... मैं यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर के के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। पिछले 10 वर्षों में यूनिसेफ इंडिया के साथ काम करना वास्तव में समृद्ध और ज्ञानवर्धक रहा है। हमने जो काम किया है उस पर मुझे गर्व है और मैं बाल अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने तथा सभी बच्चों के लिए समान भविष्य के लिए आवाज बनने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही हूं।

पूरी टीम को विशेष धन्यवाद जो देश भर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के लिए अथक प्रयास कर रही है। मैं हर दिन प्रेरित होती हूं और हमारी निरंतर साझेदारी की आशा करती हूं।

यूनिसेफ इंडिया परिवार में हमारे नए युवा एडवोकेट्स के रूप में गौरांशी, कार्तिक, विनीशा और नाहिद का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं। मैं हर बच्चे की आवाज बने रहने की प्रतिज्ञा करती हूं।

यह भी पढ़ें:

बैन के बाद कमबैक कर इस हीरो ने दी 3000Cr की फिल्में, 2024 में 5 मूवी से फोड़ेगा BO

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump