हाथ छोड़ हार्दिक ने थामा कमल, कहा- मेरी घर वापसी हुई, पद की लालच नहीं, काम करने आया हूं

हार्दिक पटेल (Hardik Patel) भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोबा इलाके से बीजेपी ऑफिस कमलम तक रोड शो निकाला। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मैं पद की लालच के चलते बीजेपी में नहीं आया हूं। मैं यहां काम करने आया हूं।

गांधीनगर। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हार्दिक पटेल को अपनी ओर कर बड़ी बढ़त हासिल की है। पिछले सप्ताह कांग्रेस छोड़ने वाले हार्दिक पटेल गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने कोबा इलाके से बीजेपी ऑफिस कमलम तक रोड शो निकाला। रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हार्दिक ने 12.39 के विजय मुहूर्त में कमल थामा। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद रहे।

बीजेपी में शामिल होने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं। यह तो मेरी घर वापसी है। मैंने किसी पद की लालच में पार्टी नहीं बदली। न ही मैंने किसी प्रकार की कोई डिमांड की है। मैं बीजेपी में छोटे कार्यकर्ता की तरह काम करने आया हूं। मैं काम करना चाहता हूं। पिछली पार्टी कांग्रेस में मैंने काम मांगा था, नहीं मिला तो छोड़ना पड़ा। यहां भी काम करने आया हूं।

Latest Videos

नरेंद्र मोदी के सैनिक की तरह करूंगा काम
इससे पहले उन्होंने अपने घर पर पूजा किया था। हार्दिक ने आज सुबह ट्वीट किया कि वह एक नया अध्याय शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा।

हार्दिक ने ट्वीट किया, "राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।"

 

 

 

2019 में कांग्रेस में हुए थे शामिल
पाटीदार समुदाय के आरक्षण के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने के बाद राजनीतिक परिदृश्य में आए हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को चुनाव में लाभ मिल सकता है। इस साल के अंत में गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। वह 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पिछले महीने सोनिया गांधी को इस्तीफा पत्र लिखने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था। 

कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने इस बात से इनकार किया था कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी और प्रधानमंत्री की तारीफ में खूब बातें की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में मैंने अपना तीन साल बर्बाद कर दिया। कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक ने कहा था कि मैं अभी तक भाजपा में नहीं हूं और जाने का कोई फैसला नहीं किया है।

यह भी पढ़ें-  Sidhu Moose Wala Murder: एक और गैंगस्टर का नाम आया सामने, अमृतसर जेल से किया था गाड़ियों का इंतजाम

भाजपा सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ दर्ज किए थे केस
हार्दिक पटेल पहली बार 2015 में सुर्खियों में आए थे। उन्होंने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया था। हालांकि वह लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण वह संसदीय चुनाव नहीं लड़ पाए थे। उन्होंने बार-बार भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। वह भाजपा की कड़ी आलोचना करते थे। भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कई मामले दर्ज किए थे।

यह भी पढ़ें- कश्मीर पंडितों को घाटी से भगाने आतंकवादी दुहरा रहे 1990 का 'द कश्मीर फाइल्स' जैसा डर, सरकार ने उठाया ये कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC