पश्चिम चंपारण में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

Published : Sep 14, 2019, 09:26 PM IST
पश्चिम चंपारण  में बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सार

बेतिया, 14 सितंबर (भाषा) बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कालीबाग पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक हार्डवेयर व्यवसायी की अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

बेतिया, 14 सितंबर (भाषा) बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में कालीबाग पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक हार्डवेयर व्यवसायी की अज्ञात हमलावरों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी।

बाइक सवार तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया के सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी पंकज कुमार रावत ने बताया कि संजीव कुमार उर्फ लड्डू (30) की आज दोपहर में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनके दुकान के सामने सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी।उन्होंने बताया कि संजीव अपनी दुकान में थे तभी उनकी दुकान के सामने सड़क की दूसरी ओर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने उन्हें बुलाया। संजीव जैसे ही उनके पास पहुंचे वे उन पर गोलीबारी करके फरार हो गए। पुलिस द्वारा संजीव को एमजेके अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।रावत ने बताया कि हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर कालीबाग निवासी एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला