
Harish Salve reveals PM Modi view: पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश यात्राओं के बारे में सीनियर वकील हरीश साल्वे ने बड़ा खुलासा किया है। साल्वे ने कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधी हर मीटिंग में पीएम मोदी ने भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया है। पीएम मोदी उन लोगों के प्रत्यर्पण को लेकर हमेशा से चिंतित रहते हैं।
अंग्रेजों को हमेशा रहती है शिकायत
हरीश साल्वे ने एक इंटरव्यू में बताया कि पीएम मोदी भारत-ब्रिटेन व्यापार संबंधी हर बैठक में भगोड़े विजय माल्या और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाते हैं। अंग्रेजों को हमेशा शिकायत रहती है कि जैसे ही हमारी मीटिंग होती है तो पीएम मोदी सबसे पहला सवाल यही पूछते हैं कि विजय माल्या और नीरव मोदी कहां हैं? पीएम मोदी ने यूके सरकार से सख्ती से कहा है कि आप एक ही समय में व्यापार भागीदार और भगोड़ों का घर नहीं बन सकते। हरीश साल्वे ने दावा किया कि उनके प्रत्यर्पण के लंबित मुद्दे पर ब्रिटेन सरकार को भारतीय पक्ष से भारी दबाव का सामना करना पड़ रहा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.