विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। उनका कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। राज्यसभा चुनाव के लिए जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होगा।
गांधीनगर। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने सोमवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद थे। जयशंकर पटेल और पाटिल के साथ गुजरात विधानसभा परिसर गए। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर रीता मेहता को नामांकन पत्र सौंपा।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 24 जुलाई को होगा। चार साल पहले जयशंकर ने पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था। गुजरात में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से 8 वर्तमान में बीजेपी के पास हैं। बाकी की तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं।
एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है। अपनी मातृभूमि की सेवा के अवसर के लिए मैं आभारी हू। आज अपना नामांकन दाखिल करते हुए एक बार फिर मैं गुजरात का आशीर्वाद मांगता हूं।"
नामांकन दाखिल करने के बाद जयशंकर ने कहा, "मैं फिर से भाजपा उम्मीदवार बना हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा नेतृत्व, गुजरात, गुजरात के विधायकों और यहां की जनता को आभार प्रकट करना चाहता हूं। उनके आशीर्वाद से मुझे एक बार और राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधि बनने का अवसर मिलेगा। चार साल पहले मैं गुजरात की ओर से राज्यसभा गया था। पिछले चार साल में देश में मोदी जी के नेतृत्व में जो परिवर्तन हुआ है। विदेश नीति में जो परिवर्तन हुआ है, उसमें मुझे जुड़ने का अवसर मिला। आशा है कि आगे भी देश में जो प्रगति होगी, उसमें कुछ मेरी ओर से योगदान हो।"
तीन सीटों के लिए हो रहे हैं चुनाव
बीजेपी के पास जो आठ सीटें हैं उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने वाला है। इन तीनों सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात के तीन राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी। उसके पास जरूरी विधायकों की संख्या नहीं है। गुजरात विधानसभा में विधायकों की 182 सीटें हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस के सिर्फ 17 उम्मीदवार ही विधानसभा चुनाव जीत पाए थे।