जाधव मामले में पाक को मात देने वाले वकील हरीश साल्वे ने कहा, 370 को लागू करना एक बड़ी गलती थी

Published : Oct 03, 2019, 11:44 AM ISTUpdated : Oct 03, 2019, 11:55 AM IST
जाधव मामले में पाक को मात देने वाले वकील हरीश साल्वे ने कहा, 370 को लागू करना एक बड़ी गलती थी

सार

भारत के सीनियर वकील और जाधव मामले में पाकिस्तान को मात देने वाले हरीश साल्वे ने अनुच्छेद 370 पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 370 एक बड़ी गलती थी, जिसे हटाना जरूरी थी। कश्मीर का संविधान कहता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। हरीश साल्वे ने लंदन में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए यह बातें कहीं।

नई दिल्ली. भारत के सीनियर वकील और जाधव मामले में पाकिस्तान को मात देने वाले हरीश साल्वे ने अनुच्छेद 370 पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 370 एक बड़ी गलती थी, जिसे हटाना जरूरी थी। कश्मीर का संविधान कहता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। हरीश साल्वे ने लंदन में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए यह बातें कहीं। 

"370 को लागू करना एक गलती थी"

- हरीश साल्वे ने कहा कि मैं लंबे वक्त से 370 को हटाने के पक्ष में था। इसे अनुमति देना एक गलती थी। इसे एक बार में खत्म किया जाना सही थी। अब सुप्रीम कोर्ट इसपर फैसला करेगा। अब कोर्ट सुनवाई करेगा और तय करेगा कि इसमें कुछ गलत है या नहीं। 

- लेकिन इस मामले में जिस तरह से पाकिस्तान का रवैया रहा है वह उनके दिमाग के पूर्ण दिवालियापन को दर्शाता है।

- उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ पूरे जम्मू-कश्मीर पर बात की थी, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी शामिल है जो भारत का आंतरिक हिस्सा है।

PREV

Recommended Stories

‘ये तरीका ठीक नहीं है’– Lok Sabha में क्यों भड़के Om Birla ?
ओमान में PM मोदी का खास अंदाज़! छात्रों से मिले, किया नमस्ते