'मेरे इस ट्वीट को सेव करना', हरियाणा में उठा-पटक के बीच हुड्डा के बेटे का ये बयान हो रहा वायरल

Published : Oct 24, 2019, 12:49 PM IST
'मेरे इस ट्वीट को सेव करना', हरियाणा में उठा-पटक के बीच हुड्डा के बेटे का ये बयान हो रहा वायरल

सार

हरियाणा में भाजपा बहुमत से पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि, अभी भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के चेहरे पर चुनाव लड़ा। भूपेंद्र हुड्डा बड़े जाट नेता हैं।

चंडीगढ़. हरियाणा में भाजपा बहुमत से पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि, अभी भी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है। कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के चेहरे पर चुनाव लड़ा। भूपेंद्र हुड्डा बड़े जाट नेता हैं। इसी का फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है। आज हुड्डा के बेटे और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का 5 दिन पुराना बयान वायरल हो रहा है।

दीपेंद्र ने मतदान से दो दिन पहले 19 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लिया था। दीपेंद्र ने लिखा था, ''मेरे इस ट्वीट को सेव करना, हरियाणा खट्टर सरकार का घमण्ड तोड़ने जा रहा है।''

हरियाणा में त्रिशंकु सरकार के आसार
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में त्रिशंकु सरकार के आसार नजर आ रहे हैं। भाजपा 38 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा की 2014 में 47 सीटें जीती थीं। वहीं, कांग्रेस 32 सीट पर आगे चल रही है। पिछले चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं। वहीं, जेजेपी इस बार किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है।

PREV

Recommended Stories

Gujrat SIR: गुजरात से कटे 73 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम, मृत मिले 18 लाख से ज्यादा मतदाता
हिजाब विवाद में नया मोड़: Iltija Mufti ने Nitish Kumar के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत