दुष्यंत पर दबाव बढ़ाने BJP ने फेंका था निर्दलियों का पासा, जेजेपी से गठबंधन में इस युवा मंत्री का है बड़ा रोल

हरियाणा में भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने गठबंधन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2019 7:12 AM IST / Updated: Oct 26 2019, 12:54 PM IST

नई दिल्ली. हरियाणा में भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने गठबंधन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दोबारा विधायक दल का नेता चुना गया है। वे रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। लेकिन इस बीच एक बात सबको खटक रही है कि भाजपा को जब निर्दलियों ने समर्थन दे दिया था, तो जेजेपी से गठबंधन की क्या जरूरत थी?

दरअसल, गुरुवार को जब हरियाणा के नतीजे आए और त्रिशंकु सरकार की स्थिति बनने लगी तो दुष्यंत चौटाला किंगमेकर की भूमिका में आ गए। वे लगातार अपने बयानों में ये बात साफ तौर पर कह रहे थे कि भाजपा हो या कांग्रेस उनके समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी। 

Latest Videos

भाजपा ने इस तरह बनाई रणनीति
ऐसे में जब दुष्यंत चौटाला अपने हाथ में सत्ता की चाबी बता रहे थे, भाजपा के स्थानीय नेताओं ने निर्दलियों पर पासा फेंकना शुरू किया। निर्दलियों ने खुले तौर पर समर्थन देने की बात शुरू कर दी। गोपाल कांडा ने खुले तौर पर बिना शर्त भाजपा को समर्थन की बात कही। निर्दलियों की संख्या भाजपा की जरूरत से भी ज्यादा था, इसलिए दुष्यंत के तेबर कम हो गए।

जेजेपी की बैठक में भाजपा को समर्थन देने की बात बनी
दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद पिता अजय चौटाला से मिलने के बाद दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के लिए अपने दरवाजे खुले होने की बात कही। विधायक दल की बैठक में भी ज्यादातर सदस्य भाजपा को समर्थन देने की बात कर रहे थे।

अनुराग ठाकुर-दुष्यंत चौटाला की दोस्ती आई काम
हिमाचल से सांसद और राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर की 18 जनपथ पर कोठी है। इसी के पास दुष्यंत चौटाला भी रहते हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। दुष्यंत के प्रस्ताव के बाद अनुराग ठाकुर और प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला से बात की और भाजपा को गठबंधन देने के लिए राजी किया।

अमित शाह अहमदाबाद दौरा छोड़ बीच में पहुंचे
गृह मंत्री अमित साह अहमदाबाद के दौरे पर थे। उन्हें अपना दौरा बीच में छोड़ना पड़ा। उन्होंने दिल्ली पहुंचकर जेजेपी के साथ गठबंधन का फैसला किया। 

दुष्यंत चौटाला को क्या मिला?
अमित शाह ने साफ कर दिया कि जेजेपी को डिप्टी सीएम पद दिया जाएगा। इससे पहले भाजपा ने दो कैबिनेट मंत्री एक राज्यमंत्री की पेशकश की थी। लेकिन जेजेपी ने डिप्टी सीएम और एक राज्यसभा सीट की मांग रखी। शाह इस पर राजी हो गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान