हरियाणा: कल 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम होंगे

Published : Oct 26, 2019, 12:13 PM ISTUpdated : Oct 26, 2019, 04:28 PM IST
हरियाणा: कल 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम होंगे

सार

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में हरियाणा में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर मुख्यमंत्री पद की कल दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे।

चंडीगढ़. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में हरियाणा में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से मनोहर लाल खट्टर को विधायक दल का नेता चुना गया। खट्टर मुख्यमंत्री पद की कल दोपहर 2 बजे शपथ लेंगे। रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया कि राज्य में सिर्फ एक डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि जेजेपी को उप मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। 

प्रसाद ने कहा कि भाजपा हरियाणा जनहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा का भी समर्थन नहीं ले रही। दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने कांडा के समर्थन का विरोध किया था।

आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर
विधायक दल का नेता चुनने के लिए सुबह करीब 11 बजे से बैठक हुई। हालांकि, यह बैठक महज एक औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी है कि खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे। बैठक के बाद, खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया।

जेजेपी ने दिया भाजपा को समर्थन
हरियाणा में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार रात साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को मानते हुए दोनों पार्टियों के नेताओं ने फैसला किया है कि भाजपा-जेजेपी मिलकर सरकार बनाएगी। भाजपा का मुख्यमंत्री और जेजेपी का डिप्टी सीएम होगा। 

स्थिर सरकार के लिए भाजपा-जेजेपी का साथ आना जरूरी- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि हरियाणा को स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा और जेजेपी का साथ आना जरूरी है। मैं अमित शाह और जेपपी नड्डा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि स्थिर सरकार देने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है। 

जेजेपी के पास 10 सीटें
90 सीटों वाले हरियाणा में भाजपा को 40 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस ने 32 और जेजेपी ने 10 सीटें जीती हैं। निर्दलियों को 9 सीटें मिली हैं।

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’