नूंह हिंसा की स्टार्टिंग प्वाइंट सहारा होटल पर चला बुलडोजर: धार्मिक यात्रा में होटल की छत से हुए पथराव के बाद हिंसा की आग में जल उठा था राज्य

Published : Aug 06, 2023, 04:58 PM ISTUpdated : Aug 06, 2023, 11:35 PM IST
Sahara Hotel

सार

यूपी की तर्ज पर राज्य सरकार ने बुलडोजर से आरोपियों के निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। रविवार को चौथे दिन भी राज्य प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। चौथे दिन उस होटल को ध्वस्त किया गया जहां से धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव किया गया था।

Haryana Bulldozer in action after communal violence: हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा को रोके जाने के बाद शुरू हुई हिंसा ने पूरे राज्य को सांप्रदायिक तनाव में धकेल दिया। कई दिनों तक हुई हिंसा में आधा दर्जन से अधिक लोगों की जानें चली गई तो कई दर्जन लोग घायल हो गए। हिंसा पर काबू पाने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाईयां शुरू कर दी है। यूपी की तर्ज पर राज्य सरकार ने बुलडोजर से आरोपियों के निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। रविवार को चौथे दिन भी राज्य प्रशासन का बुलडोजर चलता रहा। चौथे दिन उस होटल को ध्वस्त किया गया जहां से धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव किया गया था।

हरियाणा सरकार ने बताया कि नूंह प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चौथे दिन कई बड़ी कार्रवाईयां की है। सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए जिम्मेदार सहारा होटल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि नूंह में हिंसा सोमवार को तब शुरू हुई जब कुछ लोगों ने सहारा होटल की छत से एक धार्मिक जुलूस पर पथराव किया। जैसे ही भीड़ ने जुलूस पर पत्थरों से हमला किया हिंसा भड़क उठी। नूंह हिंसा की आग ने आसपास के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया था।

मेडिकल कॉलेज के आसपास की दूकानों पर चला बुलडोजर

नूंह में नल्हर के शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने स्थित दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स व अन्य दूकानों पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर से अधिकतर फार्मेसी की दूकानों को तोड़ा गया। जिला प्रशासन की मानें तो नूंह जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बुलडोजर चला। अलग-अलग इलाकों में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर 50 से 60 निर्माण तोड़े। हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गिरफ्तारी के डर से तमाम दूकानदार भाग खड़े हुए। पढ़िए नूहं हिंसा से जुड़ी पूरी खबर…

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल