हरियाणा सरकार का ऐलानः कैंसर, HIV और किडनी के मरीजों को मिलेगी 2250 रुपए की मंथली पेंशन

बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग लोगों की तर्ज पर हरियाणा सरकार अब गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी पेंशन देने जा रही है। यह पेंशन कैंसर, एचआईवी और किडनी जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को मिलेगी। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यह पेंशन 2250 रुपए हर महीने मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 6:06 AM IST / Updated: Feb 18 2021, 11:48 AM IST

चंडीगढ़. कैंसर, एचआईवी और किडनी जैसी गंभीर बीमारियों के मरीजों को जिंदगी में बहुत कष्ट उठाना पड़ते हैं। खासकर गरीब मरीजों के लिए और भी बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे लोगों की समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें पेंशन देने का ऐलान किया है। यह पेंशन बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग लोगों की तर्ज पर मिलेगी। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यह पेंशन 2250 रुपए हर महीने मिलेगी। मंत्री ने कहा कि इस पेंशन से 25000 से अधिक मरीजों को लाभ मिलेगा।

डेटा मंगाया गया
मंत्री यादव ने बताया कि सभी जिलों के मेडिकल ऑफिसर्स से इस संबंध में डेटा मंगाया गया है। उम्मीद है कि बहुत जल्द यह डेटा मिल जाएगा और पेंशन शुरू करा दी जाएगी। यादव ने बताया कि यह पेंशन स्कीम पिछले साल शुरू होनी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें देरी हो गई। बता दें कि हरियाणा में इस समय 28 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन मिलती है। रेवाड़ी में मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री यादव ने पिछले दिनों बताया कि एक अप्रैल से बुढ़ापा पेंशन की राशि में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में भूख-प्यास से तड़प रहा था अंधा-बहरा यह डॉग, मिला साथ देने वाला रोबोट 

कभी सरकारी स्कूल में मैथ्स पढ़ाती थी महिला, कलियुगी बहू-बेटे ने रिटायरमेंट के बाद पैसे छीन बना दिया भिखारी

एक विवाह सबसे न्यारा: माता-पिता और बेटा-बूह ने एक ही मंडप में की शादी, लिव-इन में रह रहा था परिवार

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away